खुलासा- दो करोड़ रूपए की फिरौती ना मिलने की वजह से गैंगस्टर हैरी चट्ठा के शूटरों ने रजिंदरा वाइन के जीएम पर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग।

-पुलिस ने हैरी चट्ठा के एक शूटर को गिरफ्तार कर एक पिस्टल और हैरोइन बरामद की,इससे पहले भी चार फिरौतियों को अंजाम दिया है गिरफ्तार शूटर ने।

 – जांच मेे सामने आया कि गैंग सिग्नल एप,टैलीग्राम और वर्चअल नंबरों का इस्तेमाल करता है रैकी के दौरान।

-एसएसपी ने कहा- जल्द ही हैरी चट्ठा भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

न्यूज4पंजाब ब्यूरो

बटाला,15 नवंबर।गैंगस्टर हैरी चट्ठा द्वारा दो करोड़ रूपए मांगी गई फिरौती की रकम ना देने की वजह से शुक्रवार की रात को शराब ठेकेदार की फर्म रजिंदरा वाइन के जीएम गुरप्रीत सिंह निवासी बटाला पर चार अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाकर जान से मार देने का प्रयास किया था,जिसमें गुरप्रीत बाल-बाल बच गए थे। यह खुलासा सोमवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान बटाला के एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने किया। एसएसपी ने आगे बताया कि पुलिस ने गोलियां चलाने वाले एक आरोपी जो शूटर है ,को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिससे एक 32 बोर का पिस्तौल और 255 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अवतार सिंह उर्फ हरी निवासी गांव पंडोरी मीयां सिंह थाना कादियां के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी ने इससे पहले चार फिरौतियों को अंजाम देने की बात को कबूला है। एसएसपी ने आगे बताया कि कुछ दिन पहले जीएम गुरप्रीत सिंह को हैरी चट्ठा की कॉल आई थी जिसमें उसने गुरप्रीत सिंह से दो करोड़ की फिरौती मांग की थी। शुक्रवार की रात को गुरप्रीत सिंह जो किसी शादी समारोह में था तो वहां से लगातार हाईटैक तरीके से रैकी करने के बाद हमलावरों ने जीएम गुरप्रीत सिंह पर जान से मार देने का प्रयास करते हुए फायरिंग की थी। एसएसपी ने आगे बताया य‌ह गैंग सिंग्नल एप और टैलीग्राम और वर्चअल नंबर का इस्तेमाल कर अपनी फिरौती संबंधी वारदातों को अंजाम देता है।

एसएसपी ने आगे बताया कि 12 नवंबर को रजिंदरा वाइन के जीएम गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह एक शादी समारोह से वापिस आ रहे थे। रास्ते में ही दो मोटरसाइिकल पर चार अज्ञात युवक सवार थे। एक मोटरसाइकिल   पर अवतार सिंह उर्फ हरी और मलकीत सिंह उर्फ नवाब जसवंत सिंह निवासी चणनके और दूसरे मोटरसाइिकल पर 2 अज्ञात युवक सवार थे। गुरप्रीत सिंह की कार के पास अपना मोटरसाइकिल ले जाते हुए मलकीत सिंह नवाब  ने गुरप्रीत सिंह को कहा कि उसने गैंगस्टर हैरी चट्ठा द्वारा मांगी गई फिरौती नही दी,इसलिए उन्होंने उसे मार देना है। यह कहते हुए नवाब और अवतार सिंह उर्फ हरी ने अपने पिस्तौलों से जान से मार देने की नीयत से जीएम गुरप्रीत सिंह पर ताबड़तोड फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसमें गुरप्रीत सिंह और उसका एक ओर साथी ने भाग कर अपनी जान बचाई थी। इस संबंध में थाना सिविल लाइन बटाला में जान से मार देने का प्रसास और असलहा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। एसएसपी ने आगे बताया क‌ि गैंगस्टर हैरी चट्ठा की तलाश की जा रही है। जल्द ही संबंधित अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close