रजिंदरा वाइन के जीएम पर अज्ञात युवकों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग,बाल-बाल बचे
•एक गैंगस्टर समेत पांच लोगा पर मामला दर्ज, एक हमलावर पुलिस हिरासत में
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,13 नवंबर- शराब ठेकेदार की फर्म रजिंदरा वाइन के जीएम गुरप्रीत सिंह पर दाे माेटरसाइकिलाें पर सवार चार अज्ञात युवकाें ने ताबड़ताेड़ फायरिंग कर दी। हालांकि गनीमत रही कि गाेली जीएम काे नहीं लगी। इस दौरान करीब 10-12 राउंड फायर हुए हैं। एक माेटरसाइकिल का पीछा करते हुए करीब एक किलाेमीटर दूर जाकर जब जीएम की कार के ड्राइवर ने साइड मारी ताे माेटरसाइकिल स्लिप हाे जाने के कारण दाे हमलावर सड़क पर गिर गए, जिनमें से एक युवक काे पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा उसका साथी फरार हाेने में सफल हाे गया। थाना सिविल लाइन पुलिस ने आराेपी युवक काे हिरासत में लेकर चार अन्य साथियों के खिलाफ हत्या का प्रयास और असलहा एक्ट के तहत में मामला दर्ज कर लिया है। हिरासत में लिए आरोपी से पिस्ताैल और माेटरसाइकिल बरामद हुआ है। वहीं पुलिस ने इस मामले में गैंगस्टर हैरी चट्ठा को भी नामजद किया है।
इस संबंध में रजिंदरा वाइन के जीएम गुरप्रीत सिंह गाेपी उप्पल ने बताया कि शुक्रवार रात काे वह एक शादी समारोह में गए थे। जब वह रात करीब 10.30 बजे कार में बैठने लगे ताे उन पर अंधाधुंध गाेलियां चलने लगी। अपनी जान बचाने के लिए वह तुरंत कार में बैठे और वहां से निकल गए। लेकिन रास्ते में भी उन पर गाेलियां चलती रही। करीब दाे माेटरसाइकिलाें पर सवार चार युवक थे, जिनके पीछे बैठे दाेनाें युवक उन पर गाेलियां चला रहे थे। रास्ते में इनमें से एक माेटरसाइकिल अचानक गायब हाे गया, जिस कारण उन्हाेंने दूसरे माेटरसाइकिल का पीछा किया और बटाला के फव्वारा चाैक के पास साइड मार कर गिरा दिया। गिरते ही माेटरसाइकिल पर सवार एक युवक माैके से भाग निकला, जबकि दूसरे युवक काे उन्हाेंने पकड़ लिया और पुलिस काे सूचना दी। घटना का जायजा लेने के लिए डीएसपी सिटी परविंदर काैर थाना सिविल लाइन की पुलिस के साथ पहुंचे। पुलिस ने उस युवक काे हिरासत में लिया। इस संबंध में थाना सिविल लाइन के एसएचओ अमाेलक सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में गैंगस्टर हैरी चट्ठा समेत तीन पर बाईनेम और दो अज्ञात कुल पांच लोगों के खिलाफ धारा 307 और असलहा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।