डेरा बाबा नानक में श्रद्घालुओं का आगमन शुरू, प्रशासनिक तैयारियां शिखरों पर
न्यूज 4 पंजाब ब्यूरो।
डेरा बाबा नानक (बटाला)। 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा करतारपुर कॉरिडोर खोलने का उद्घाटन करने को लेकर डेरा बाबा नानक में रौनक बनी हुई है। चाहे रस्मी तौर पर 9 नवंबर को पहला जत्था गुरूद्वारा करतारपुर साहिब के लिए रवाना होगा मगर इससे दो दिन पहले ही डेरा बाबा नानक में श्रद्घालुओं का आगमन शुरू हो गया है। फिलहाल दूरबीन के जरिये श्रद्घालु पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन कर रहें हैं। कॉरिडोर पर संगत का जमावड़ा दिन ब दिन बढ़ रहा है। वहीं कंस्ट्रक्शन कंपनी अपने निर्माण आधीन कार्य भी मुक्कमल करने में दिन रात एक कर रही हैं। वहीं डेरा बाबा नानक में टेंट सिटी तैयार हो चुकी है। गुरदासपुर-कलानौर रोड पर मुख्य पंडाल की तैयारी की जा रही है जहां धार्मिक समारोह चलेगा। इन पंडालों के प्रबंधन के लिए बकायदा तौर अध्यापकों की डियूटियां भी लगा दी गई है।
वहीं सुरक्षा के लिहाज से पूरा डेरा बाबा नानक पुलिस छावनी के में तबदील हो गया है। लगभग गांव राये चक्क से लेकर कॉरिडोर तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी इस समारोहों को सफलतापूवर्क निभाने में दिन रात एक किए हुए हैं। डेरा बाबा नानक क्षेत्र में यातायात को लेकर डेरा बाबा नानक के बाहर ही पांच पार्किंग स्टैंड बनाए गए हैं ताकि क्षेत्र के अंदर आवजाही में किसी को कोई दिक्कत न हो। वहीं जिला प्रशासन द्वारा 63 हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के बच्चों को फ्री बस सर्विस देकर डेरा बाबा नानक में कॉरिडोर के दर्शन करवाने के लिए मौखिक आदेश भी दिए गए हैं। कॉरिडोर के खुलने वाले समारोहों की तैयारियां अब शिखरों पर हैं।