विवाहिता की हत्या के आरोप में पति समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज, मामले में नामजद फरार
पति ने कहा-पत्नी ने घर की छत्त से लगाई छलांग तो मायका पक्ष ने लगाए हत्या के आरोप
विक्की कुमार
बटाला,3 नवंबर। बटाला के मोहल्ला कादी हट्टी की रहने वाली एक विवाहिता की बुधवार को मौत हो गई। इस मौत को लेकर ससुराल पक्ष का कहना है कि विवाहिता महिला डिप्रैशन की मरीज थी और उसने बुधवार सुबह करीब चार बजे अपने कमरे की छत्त से छलांग मारकर आत्महत्या कर ली जबकि मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पति समेत 6 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में मृतका सविता शर्मा (34) के पति मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले वीरवार से उसकी पत्नी सविता बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था। इसके अलावा सविता डिप्रैशन की मरीज थी और कई महीनों से वह अमृतसर से दवाई खा रही थी। बुधवार की रात को वह बटाला एक निजी अस्पताल से ड्रिप लगवाकर घर आए थे। करीब चार बजे वह सौ गए और इसी दौरान उसकी पत्नी सविता ने घर की छत्त से नीचे छलांग लगा दी। आवाज सुनकर उसका भाई बाहर आया तो देखा तो सड़क पर उसकी पत्नी मृत हालत में पड़ी हुई थी।
वहीं इस संबंध में दूसरी तरफ बटाला के ओला मोहल्ला के रहने वाली विवाहिता सविता के भाई राम कांसरा ने बहन के ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी बहन की हत्या की गई है।आरोप लगाते हुए मृतका के भाई ने आगे बताया कि जब से उसकी बहन की शादी हुई थी, तभी से उसकी बहन को उसके ससुराल वाले पैसों को लेकर तंग परेशान करते थे। इससे पहले कई बार झगड़े होते रहे मगर हर बार रिश्तेदारों में परिवारिक समझौते हुए। बुधवार की देर रात को उसकी बहन से मारपीट की गई थी।
इस संबंध थाना सिटी के एसएचओ सुखइंदर सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला के शव पर चोटों के निशान हैं। एसएचओ ने आगे बताया कि पुलिस थाना सिटी में विवाहिता के भाई के बयान पर पति मुकेश, उसके दोनों भाईयों, उनकी पत्नियों और मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।