डेरा बाबा नानक में भारी बरसात और ओलावृष्टि ने मचाई तबाही,खड़ी फसलों का भारी नुकसान।

पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखज‌िंदर ‌सिंह रंधावा ने डेरा बाबा नानक और आस-पास के क्षेत्रों में खराब हुई फसलों का लिया जायजा।

विनोद सोनी

डेरा बाबा नानक। शनिवार को तेज बारिश और ओलावृष्टि ने डेरा बाबा नानक में अपना भयंकर रूप दिखाया। जिसकी वजह से खेतों में खड़ी फसल सफेद चादर की तरह दिखने लगी। भारी बारिश के चलते खेतों में और दाना मंडी में पानी भर गया। वहीं तेज ओलावृष्टि से क्षेत्र में फसलों का भारी नुकसान हुआ जिससे किसान परेशानी के आलम में हैं। वहीं रविवार को पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने डेरा बाबा नानक और आस पास के क्षेत्रों में खराब हुई फसलों का जायजा लिया।

डेरा बाबा नानक में खड़ी फसलों में खड़ा बरसाती पानी
डेरा बाबा नानक की अनाज मंडी में खड़ा पानी और गीली हुई धान की फसल

इस संबंध में क्षेत्र के किसानों ने बताया कि उन्होंने अपने खेतों में गोभी और बासमती 1121 की फसल लगाई है जो गत रात भारी बरसात और ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई है। उनका लाखों में नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इससे प हले इतनी भयंकर बारिश और ओलावृष्टि कभी नही देखी। वहीं पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने डेरा बाबा नानक और आस पास के क्षेत्रों में खराब हुई फसलों का जायजा लेने के दाैरान बताया कि पिछले करीब बीस सालों में पहली बार देखा गया है कि इनती ज्यादा ओलावृष्टि हुई है।

डेरा बाबा नानक में शनिवार को हुई ओलावृष्टि ।

उन्होंने बताया कि 1121 चावल की फसल तो लगभग सारी ही खराब हो गई है और पर्मल चावल की किस्म का भी नुकसान हुआ है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह गिरदावरी इमानदारी से करवाएं, ताकि सही लोगों को ही मुआवजा जल्द से जल्द मिल सके।

डीसी गुरदासपुर ने भारी बरसात और ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों की गिरदावरी के दिए आदेश-

वहीं जिला गुरदासपुर में कुछ हिस्सों में हुई भारी बरसात और ओलावृष्टि के कारण फसलों के हुए नुकसान का पता लगाने के लिए डीसी गुरदासपुर जनाब मोहम्मद इश्फाक ने जिले में विशेष गिरदावरी कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिले के सभी उप-मंडल मेजिस्ट्रेट को जारी एक पत्र में डीसी ने हिदायत की है कि 23 अक्तूबर को जिला गुरदासपुर में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने के कारण फसलों का खराब होने का खदशा है । इसलिए सभी एसडीएम अपने क्षेत्रों में खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करके अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर डीसी ऑफिस भेजें।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close