उप मुख्यमंत्री रंधावा द्वारा देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगने वाले पंजाब पुलिस के नाकों की औचक चैकिंग 

न्यूज4पंजाब ब्यूरो

अजनाला/डेरा बाबा नानक,16 अक्तूबर- उप मुख्यमंत्री सुखिजंदर सिंह रंधावा ने देर रात भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगने वाले पंजाब पुलिस के अमृतसर (ग्रामीण), बटाला और गुरदासपुर जिलों के नाकों की औचक चैकिंग की। रंधावा जिन्होंने गत देर रात स्वयं अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगने वाले अजनाला, डेरा बाबा नानक, कलानौर आदि क्षेत्रों के पंजाब पुलिस के नाकों की स्थिति का ज़मीनी स्तर पर जायज़ा लिया, पंजाब पुलिस को चौकस रहने के आदेश देते हुए कहा कि सुरक्षा, कानून-व्यवस्था के मामले में ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बीएसएफ का दायरा 50 किलोमीटर तक बढ़ाने के फ़ैसले से राज्यों की पुलिस बलों को कमज़ोर सिद्ध करने के मंसूबे सफल नहीं होने दिए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री ने साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को ताडऩा करते हुए कहा कि नशों और हथियारों की सीमा पार से तस्करी संबंधी ज़ीरो टॉलरैंस नीति अपनाई जाए और इस मामले में कोई भी लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं इस चैकिंग के दौरान पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों की गृह मंत्री ने पीठ थपथपाते हुए कहा कि वह अचानक बनाए गए इस प्रोग्राम के दौरान पुलिस द्वारा पूरी निष्ठा एवं लगन से ड्यूटी निभाए जाने से पूरी तरह संतुष्ट हैं।
रंधावा ने कहा, ‘‘पंजाब सरकार हमारी सुरक्षा बलों के साथ खड़ी है जिनके द्वारा दिन-रात दिए जाने वाले सुरक्षा पहरे के स्वरूप देश के निवासी चैन की नींद सोते हैं।’’
Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close