कांग्रेस छोड़ रहा हूं लेकिन भाजपा में नही जाऊंगा- कैप्टन अमरेन्द्र सिंह
न्यूज4पंजाब डेस्क
चंडीगढ़/नई दिल्ली, 30 सितंबर- सभी अटकलों को दरकिनार करते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने वीरवार को स्पष्ट किया कि वे कांग्रेस को छोड़ रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं हो रहें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में वरिष्ठ नेताओं की कोई सुनवाई नहीं है, उनकी पूरी तरह से अवहेलना की जा रही है। भाजपा में शामिल होने के कयासों को सिरे से खारिज करते हुए कैप्टन ने कहा कि वे कांग्रेस छोड़ रहे हैं जहां उन्हें अपमानित किया गया है और उन पर भरोसा नहीं किया गया। उनका कहना था, ‘‘वे इस्तीफा देंगे …. पार्टी में नहीं रहेंगे।’’ साथ ही उनका कहना था कि पंजाब के हित में उनके समक्ष जो विकल्प हैं वे अभी भी उन पर विचार कर रहे हैं। उनके लिए राज्य की सुरक्षा सर्वोपरि है। उनका कहना था, ‘‘वे इस प्रकार का अपमान सहने के आदी नहीं हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से आज सवेरे उनकी जो मुलाकात थी वह इन्हीं मुद्दों को लेकर थी।
उल्लेखनीय है कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह कल देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान किसानों के मुद्दों के साथ ही सुरक्षा सम्बन्धी मामलों को भी उठा चुके हैं। कैप्टन ने आगे कहा कि नवजोत सिद्धू को कतई नहीं पता कि टीम को साथ लेकर कैसे चला जाता है। उनका कहना था कि वे स्वयं पार्टी अध्यक्ष रहे हैं और कई प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों के साथ काम भी कर चुके हैं।