बाबा नानक का विवाह पर्व-बरसात पर भारी पड़ी संगत की आस्था
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,12 सितंबर।रविवार सुबह से लगातार हो रही बरसात में बटाला में पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के विवाह पर्व पर गुरुद्वारा कंध साहिब में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भारी बरसात भी श्रद्धालुओं की आस्था को नहीं हरा पाई। जैसे जैसे बरसात बढ़ती गई,वैसे वैसे ही संगत की संख्या भी बढ़ती गई। पिछले दिनों के मुकाबले रविवार को बरसात के चलते श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा थी। संगत में बच्चे ,महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे। संगत में दर्शनों के लिए भारी उत्साह था।
संगत बरसात की परवाह किए बिना गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक हो रही थी। लंगरों का प्रवाह भी प्रवाह चल रहा था। वहीं गुरुद्वारा श्री कंध साहिब के हॉल में रागी गुरबाणी का गायन कर रहे थे और शबद गायन से संगत को निहाल कर रहे थे। रविवार को श्रद्धालुओं की गिनती इतनी ज्यादा थी कि गुरुद्वारा साहिब तक पहुंचने में सेवादारों ने चार बैरिकेड बनाए हुए थे ताकि श्रद्धालु संगत को माथा टेकने में कोई असुविधा ना हो और एक ही जगह पर इकटठी न हो सके। गुरुद्वारा कंध साहिब के अंदरूनी हिस्से को बहुत ही खूबसूरत ढंग से सजाया हुआ था। वहीं इस मौके पर गुरुद्वारा क्षेत्र के आसपास बटाला पुलिस द्वारा सुरक्षा के बहुत सख्त प्रबंध किए हुए थे। गुरुद्वारा कंध साहिब के गेट के बाहर रविवार को खुद एसएसपी बटाला अश्विनी कपूर और अन्य ऑला अधिकारी मौजूद थे। हर मोड़ पर पुलिस अधिकारी ड्यूटी पर तैनात थे।