घुमान और श्री हरगोबिंदपुर में पहुंचे बिक्रमजीत सिंह मजीठिया का किसानों ने काली झंडियां दिखाकर किया विरोध
•एक युवक ने मजीठिया की कार को आगे से रोकने की कोशिश की मगर पुलिस ने उसे हटाया।
•पुलिस को करनी पड़ी भारी मशक्कत।
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
श्री हरगोबिंदपुर/बटाला(विक्की कुमार) शिअद के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया बुधवार को घुमान और श्री हरगोबिंदपुर में पहुंचे तो मजीठिया को किसान संगठनों का जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा। बुधवार को जैसे किसान संगठनों को मजीठिया के आने की सूचना मिली तो उन्होंने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी। वहीं किसानों का रोह देख पुलिस जिला बटाला के उच्चाधिकारी घुमान और श्री हरगोबिंदपुर पहुंचे और सुरक्षा के सख्त प्रंबंध कर दिए। वहीं बुधवार की बाद दुपहिर जब मजीठिया पहुंचे तो किसान मजदूर संघर्ष यूनियन के किसानों ने मजीठिया और अकाली दल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मजीठिया को काले झंडे भी दिखाए। इस दौरान जब मजीठिया की कार पुलिस सुरक्षा के बीच सड़क से गुजरी तो एक युवक मजीठिया की कार के सामने आकर कार को रोकने लगा मगर पुलिस अधिकारियों ने उसे जोर जबरदस्ती करके वहां से हटा दिया और मजीठिया की कार को कड़ी सुरक्षा के अंदर वहां से बड़ी मुश्किल से निकाला। मजीठिया और उनके समर्थकों के वाहनों को किसानों की भीड़ से निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
इस मौके पर किसान मजदूर संघर्ष यूनियन बटाला के प्रधान शेरे पंजाब सिंह काहलों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि वह अकाली दल के नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया का विरोध इस लिए कर रहें क्योंकि उनका मानना है कि अकाली दल इन काले कृषि कानूनों को पास करवाने में केंद्र की मोदी सरकार का सहयोगी था। उन्होंने कहा कि इस किसान संघर्ष में आज तक उनके करीब 600 किसान शहीद हो गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी अकाली दल के नेता रोकने के बावजूद भी मीटिंगे करते फिर रहें हैं और उन्हें कह रहें है कि वह किसानों के बहुत बड़े हमदर्द हैं। उन्होंने कहा कि उनके 600 किसानों की शहादत को जवाब देने होगा। उन्होंने बताया कि उनकी किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी गुरदासपुर की सभी जोन के किसान जहां पहुंचे हैं और उनका विरोध जारी रहेगा।
इस मौके पर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब जोन दमदमा साहिब से संबंधित किसान सतबीर सिंह के ने आरोप लगाते हुए बताया कि शिअद की रजामंदी से ही यह कृषि बिल पास हुए है जो आज उनके गले में लटके हुए हैं। उन्होंने कहा आने वाले समय में मजीठिया ही नही अन्य शिअद नेताओं का भी विरोध किया जाएगा।
विरोध के बावजूद भी वह किसानों का पूर्ण सम्मान करते हैं- मजीठिया
इस मौके पर घुमान में आयोजित एक इकट्ठ में शिअद के वर्करों को संबोधित करते हुए बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने कहा कि किसान उनका विरोध कर रहे हैं मगर वह किसानों का बहुत सम्मान करते हैं। उनकी पारटी इन काले कृषि कानूनों के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि उनको अफसोस से कहना पड़ता है कि किसान मोर्चा के सीनियर नेताओं ने अपनी वीडियों जारी करके कहा कि उनकी जंग केंद्र की भाजपा सरकार के साथ है,एक-दुसरे के साथ कोई लड़ाई नही है। किसानों को सवाल करते हुए मजीठिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न तो उनको कुछ पूछते हैं और न ही उनको पास फटकने देते तो फिर उनका विरोध क्यों कर रहें हो। उनकी पारटी किसानों के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि यह सबके सामने एक मिसाल है कि किसानी संघर्ष के पक्ष में शिअद द्वारा भाजपा से 30 साल से चलता आ रहा पुराना गठबंधन तोड़ा गया है।