मोहल्ला चंद्र नगर के शिव मंदिर में श्रद्धा और धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी
•मंदिर को लाइटों से बहुत ही दिलक्श अंदाज से सजाया गया।
•पंडित मुकेश कुमार शर्मा ने क्षेत्र वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी।
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। श्री कृष्ण जन्माष्टमी बटाला में पूरी श्रद्धा और धूमधाम से मनाई गई। सोमवार को पूरे शहर के मंदिरों को बहुत ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया था। इसके अलावा मंदिरों के बाहर और सड़कों पर श्री कृष्णा के नाम के लंगर लगाए गए। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को बाजारों में भी खूब रौनक दिखी। रात को मंदिरों को लाइटों से सजाया गया।
शाम होते ही कृष्ण भक्त मंदिरों में माथा टेकने आने लगे। पालने में सुशोभित श्री कृष्ण जी की प्रतिमा के दर्शन करने के लिए हर भक्त ललाहित था।
वहीं बटाला के मोहल्ला चंद्र नगर के शिव मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूरी श्रद्धा से मनाई गई।
लाइटों से पूरे मंदिर को सजाया गया। सोमवार को सुबह भक्तों द्वारा लंगर लगाया गया। सोमवार की शाम को मंदिर में शिवलिंग को फूलों से बहुत ही दिलकश अंदाज से सजाया गया था। पालने में सुशोभित श्री कृष्ण जी की प्रतिमा को हर भक्त नमन कर रहा था। वहीं मंदिर में छोटे-छोटे कुछ बच्चे भी श्री कृष्ण जी के बाल स्वरूप में मंदिर में पहुंचे।
माथा टेकने के उपरांत पंडित मुकेश कुमार शर्मा भक्तों को भगवान का प्रसाद्ध बांट रहे थे। इस मौके पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने कृष्ण भजनों का गायन भी किया।
इस संबंध में मंदिर के पुजारी पंडित मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि आज के इस दिन के लिए मंदिर समिति ने विशेष तैयारी कर रखी है।उन्होंने बताया कि वह क्षेत्र के सभी वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते है और समाज में अमन और शांति के लिए भगवान से कामना करते हैं। उन्होंने बताया कि आज हम सब को भगवान श्री कृष्ण जी के बताए हुए उपदेशों को अपने जीवन में ढा़लने की जरूरत है। इस मौके पर मंदिर समिति के सदस्य पवन कुमार,राजीव कालिया,एडवोकेट अनिल शर्मा और सुभाष कुमार विशेष तौर उपस्थित थे।