खुलासा- सोड़ा की होम डिलवरी करने आए युवक ने ही घर में अकेली महिला के सिर पर बोतल मारकर लूटने की नीयत से ही महिला की हत्या की थी
⇒बटाला पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाया
⇒एक एक्टिवा,घर से लूटे सोने के गहने, 75 हजार 600 रूपए नकदी और एक मोबाइल बरामद
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। दो दिन पहले बटाला के बेड़ियां मोहल्ला में एक घर में अकेली महिला प्रवेश सानन की हत्या करने वाला आरोपी सोड़ा वाटर की होम डिलवरी करने वाला युवक ही निकला। बुधवार को बटाला पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने इस हत्या के मुख्य आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है और घर से लूटा हुआ सामान,नकद राशि और गहने आदि भी बरामद कर लिए हैं। सोमवार को हुए इस महिला के कत्ल के वक्त पुलिस ने भी सोड़ा वाटर की बोतलें सप्लाई करने दो लोगों पर संदेह व्यक्त किया था ,जो आज सच होकर सामने आया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान लव कुमार निवासी सेखडि़यां मोहल्ला के रूप में हुई है।
इस संबंध में डीएसपी सिटी ललित कुमार ने बुधवार को बताया कि सोमवार को बटाला के बेड़ियां मोहल्ले में घर में अकेली प्रवेश सानन (55 )नामक महिला की किसी अज्ञात व्यक्ति ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस हत्या का कारण और यह हत्या किसने की है ,के बारे में पता नही लग पा रहा था। इस हत्या के मामले में पुलिस की टीम में शामिल थाना सिटी के एसएचओ सुखइंदर सिंह ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला सोड़ा वाटर भरने वाला लव कुमार नामी युवक पहले भी इस घर में सोड़ा वाटर की बोतलें सप्लाई करने के लिए आता था। सोमवार को घर की मालकिन प्रवेश सानन घर में अकेली थी। लव कुमार अपने अन्य साथी के साथ मिलकर घर में सोड़ा की बोतलों की डिलवरी करने पहुंचा। लूट की नीयत से आरोपी ने महिला प्रवेश सानन के सिर में सोडा वाटर की बोतल मारकर उसकी हत्या कर दी। इस हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद उक्त आरोपी घर से सोने के गहने और नकदी लेकर फरार हो गया। इस संबंध में थाना सिटी में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। डीएसपी ने आगे बताया कि पुलिस ने उक्त आरोपी लव कुमार से एक एक्टिवा,घर से लूटे सोने के गहने, 75 हजार 600 रूपए नकदी और एक मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी लव कुमार को कोर्ट में पेश करके रिमांड लिया गया है और दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।