भाईओं की कलाई पर राखी बांध बहनों ने भाईओं की लंबी आयु की दुआ मांगी
⇒बटाला में बरसात भी बहनों के प्यार को बाधित नही कर पाई।
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,22अगस्त-भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के त्यौहार को रविवार को पूरी श्रद्धा भावना से मनाया गया। इस त्योहार पर बहनों ने सबसे पहले अपने भाइयों की आरती उतारी और बाद में कलाई पर राखी बांधकर उनका मूंह मीठा करवाया। राखी बांधते वक्त बहनों ने भाईयों की लंबी आयु की दुआ भी मांगी। बटाला में इस त्योहार के अवसर पर चाहे भारी बरसात होती रही लेकिन बहनों के प्यार को बरसात भी बाधित नहीं कर पाई। रक्षाबंधन के त्यौहार के अवसर पर बाजारों में पूरी तरह चहल-पहल देखने को मिली। विशेष तौर पर हलवाई की दुकानों पर और मुनियारी की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली जहां राखी के स्टाल लगे हुए थे। वहीं बसें भी खचाखच भरी हुई थी। सड़कों पर आम दिनों के मुकाबले रविवार को प्राइवेट वाहनों की संख्या भी बहुत ज्यादा देखने को मिली। वहीं त्योहार के मौके पर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह चौकस दिखी।