भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ द्वारा 40.81 किलो हेरोइन बरामद

⇒अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में लगभग 200 करोड़ रुपए कीमत बताई गई है
न्यूज4पंजाब ब्यूरो/ विनोद साेनी
अमृतसर/डेरा बाबा बाबा नानक,21अगस्त- डेरा बाबा नानक के पास रमदास के नजदीक जिला अमृतसर के आधीन आती बीएसएफ की पंजगराइयां बार्डर चौकी बी.ओ.पी क्षेत्र से पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भारत में भेजी जा रही  40.81 किलोग्राम हेरोइन के 39 पैकेट बरामद करके नशीले पदार्थों की एक बड़ी तस्करी को असफल कर दिया है। बीएसएफ ने यह सफलता शनिवार को हासिल की। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह क्षेत्र बीएसएफ के अधीन आनेवाले सीमावर्ती क्षेत्र का हिस्सा है।

पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एसएसपी अमृतसर (ग्रामीण) गुलनीत सिंह खुराना द्वारा तुरंत बीएसएफ से संपर्क किया कि निर्मल सिंह उर्फ सोनू मेयर, जोकि घरिंडा क्षेत्र का एक मशहूर तस्कर है, भारत-पाक सीमा के द्वारा हेरोइन की तस्करी की कोशिश कर रहा था, उन्होंने बताया कि इस दौरान डीएसपी इन्वेस्टिगेशन गुरिन्दरपाल सिंह और डीएसपी अजनाला विपिन कुमार की पुलिस टीम भी बीएसएफ के साथ मिलकर नशा तस्करों को पकडऩे और हेरोइन बरामद करने के लिए मौके पर पहुँची।

  पाकिस्तान का बना हुआ पाइप।
डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस और बीएसएफ की साझा टीमों द्वारा हेरोइन की बड़ी खेप को सफलतापूर्वक ज़ब्त करने के अलावा 180 ग्राम अफ़ीम और दो प्लास्टिक पाईपें (सुपर पंजाब पंप, पाकिस्तान में निर्मित) बरामद की गई हैं। पुलिस ने तस्करों से संबंधित एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी ज़ब्त की है, जोकि तस्करी वाली जगह से मिले हैं।
एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि पुलिस ने सोनू, जोकि तरन तारन पुलिस द्वारा 2020 में 1 किलो हेरोइन बरामद होने के मामले में भी वांछित है, को गिरफ्तार करने के लिए बड़े स्तर पर छापेमारी शुरू कर दी है और जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है। दोषियों द्वारा अपनाए गए तस्करी के तरीके संबंधी जानकारी साझा करते हुए एसएसपी खुराना ने कहा कि तस्करों द्वारा हेरोइन को साफ़-सुथरे बने हुए पैकेटों के रूप में सरहद की बाड़ के पार (भारत में) लाने के लिए पाकिस्तान में बनी प्लास्टिक की पाईपों का प्रयोग किया जाता था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 61, 85, विदेशी एक्ट की धारा 14 और भारत पासपोर्ट एक्ट की धारा 3, 34, 20 के अधीन  पुलिस थाना रमदास, अमृतसर में दर्ज की गई है।
Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close