संगत के लिए डेरा बाबा नानक में यातायात को आसान बनाने के लिए शहर के बाहरवार 5 पार्किंग स्टैंड बनेंगे। पंजाब ट्रांस्पोर्ट के सचिव के.शिवा प्रसाद ने अधिकारियों से मीटिंग कर तैयारियों का लिया जायजा ।

(विनोद सोनी/ रशपाल सिंह,कमल)

डेरा बाबा नानक /बटाला। श्री गुरू नानक देव जी क‌े 550 वें प्रकाश उत्सव को लेकर करवाए जा रहे समागामों की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को पंजाब सरकार के ट्रांस्पोर्ट मुख्य सचिव के.शिवा प्रसाद ने डेरा बाबा नानक का दौरा किया। के. शिवा प्रसाद द्वारा 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डेरा बाबा नानक में फेरी और 8 से 11 नवंबर तक डेरा बाबा नानक मेंं करवाए जा रहे उत्सवों की तैयारियों को लेकर डेरा बाबा नानक में बनी टेंट सिटी में अधिकारियों से मीटिंग की। उनके साथ गुरदासपुर के डीसी विपुल उज्जवल भी मौजूद थे। मीटिंग के दौरान के.शिव प्रसाद ने बताया कि श्रद्घालुओं को हर प्रकार की सहूलियत दी जाएगी। उन्होंने लगाए टैंट सिटी,पंडाल,पार्किंग,लंगर कमेटियों,सुरक्षा आदि के संबंध में की जा रही तैयारियों के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और जो तैयारियां अभी पूरी नही की गई उसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

टैंट सिटी में 3544 शौचालय के प्रबंध किए गए।

इस मौके पर डीसी गुरदासपुर विपुल उज्जवल के जानकारी देते ‌हुए कहा कि टैंट सिटी में 3500 श्रद्घालुओं के ठहराव का प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि टैंट सिटी में 3544 शौचालय के प्रबंध किए गए हैं और 3 नवंबर तक टैंट सिटी की तैयारियों को मुक्कमल कर लिया जाएगा और ऑनलाइन और आफ लाइन बु‌किंग भी शुरू कर दी जाएगी।

पंडाल बनाने के लिए तैयारियां भी जोरों पर।

डीसी ने आगे बताया कि पंडाल तैयार करने के लिए भी तैयारियां पूरे जोरों पर चल रही हैं और 5 नवंबर तक सभी तैयारियों पूरी कर ली जांएगी। उन्होंने बताया कि 8 से 11 नवंबर तक डेरा बाबा नानक उत्सव मनाया जाएगा। इस उत्सव में गुरू नानक लिटलेचर फैस्टीवल,गुरू नानक आर्ट फैस्टीवल और सर्ब भारतीय कवि दरबार करवाया जाएगा। इसके अलावा इन दिनों में सुबह 5 बजे से रात के 9 बजे तक गुरमति विचार,कथावाचक,टाढ़ी दरबार और कीर्तन दरबार लगेंगे।

डेरा बाबा नानक शहर के बाहरवार 5 पा‌र्किंग जगह  स्थापित।

पार्किंग व्यवस्था के बारे में डीसी ने बताया कि संगत की सहूलियत क‌े लिए 5 पार्किंग स्थान शहर से बाहरवार, 1 डेरा बाबा नानक की दाना मंडी में बनाई जाएगी। इन पांच पार्किंग में 50 बसें लगाई जाएगी जो संगत को डेरा बाबा नानक के अंदर दाना मंडी में बनाई गई पा‌र्किंग में लेकर आंएगी और वापिस लेकर भी जांएगी। उन्होंने बताया कि बटाला कलानौर,फतेहगढ़ चूडियां और रमदास से आने वाली संगत के लिए शहर ‌के बाहर ही पांच पार्किंग बनाई गई है ताकि शहर ‌के अंदर यातायात आसान हो सके।

हेल्प डेस्क का भी प्रबंध।

डीसी ने आगे बताया कि पार्किंग के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं। हैल्प डेस्क में तैनात पुलिस,जीओजी और वालिंटयर्ज द्वारा संगत को समारोह संबंधी हर प्रकार की जानकारी दी जाएगी। वहीं पूरे डेरा बाबा नानक को 9 सेक्टरों में बांटा गया है।

डेरा बाबा नानक में पहुंचने वाली साइकिल रैली के स्वागत के लिए सभी तैयारियां मुक्कमल।

550 वें प्रकाश उत्सव को सम‌र्पित श्री अमृतसर से डेरा बाबा नानक पहुंचने वाली साइकिल यात्रा का स्वागत करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी देते हुए शनिवार को डेरा बाबा नानक के एसडीएम गुरसिमरन सिंह ढिल्लों ने बताया कि 3 नवंबर को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में करीब 12 बजे साइकिल रैली पहुंचेगी। इस रैली में कैबिनेट मंत्री खेलमंत्री राण गुरमीत सिंह सोढ़ी समेत कई वरिष्ठ हस्तियां पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस साइकिल रैली में सूबे के 17 जिलों के खिलाड़ियों के अलावा जम्मू,केरला,मुंबई,सूरत और बंगलौर के खिलाड़ी शिरकत करेंगे। एसडीएम ने बताया कि खेल मंत्री द्वारा खिलाडियों का स्वागत करने के बाद उनको सम्मानित करेंगे। 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close