3500 श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए सुविधाओं से लैस टैंट सिटी के प्रबंधों का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया
न्यूज 4 पंजाब ब्यूरो
डेरा बाबा नानक (बटाला)। डेरा बाबा नानक उत्सव समागमों में लगभग 30 हज़ार श्रद्धालु रोज़मर्रा एकत्रित हुआ करेंगे। इन श्रद्धालुओं में दूर-दराज़ के स्थानों से दर्शनों के लिए पहुंची संगतें भी शामिल होंगी जिनके ठहरने का प्रबंध 30 एकड़ जगह में फैली सुविधाओं से लैस टैंट सिटी में किये गए हैं जहां 3500 श्रद्धालुओं के ठहरने का प्रबंध है। वीरवार को पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्य पंडाल के साथ-साथ टैंट सिटी का भी निरीक्षण किया और प्रबंधों पर संतुष्टि प्रगट की। इस मुख्य पंडाल में 30 हज़ार की संख्या में संगत एकत्रित होने का सामथ्र्य है। 8 से 11 नवंबर, 2019 से चलने वाले चार दिवसीय डेरा बाबा नानक उत्सव के हरेक दिन इतनी संख्या में संगत के जुडऩे की संभावना है।
टैंट सिटी का प्रोजैक्ट 4.2 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है जिसमें युरोपियन तरीके की रिहायश भी बनाई गई है जहां 6-6 व्यक्ति ठहर सकते हैं। इस तरीके की रिहायश के साथ 140 अलग बाथरूम और 140 वॉशरूम भी बनाए गए हैं जिससे श्रद्धालुओं की प्राथमिक ज़रूरतें भी पूरी हो सकें। हरेक स्विस कौटेज में दो व्यक्ति ठहर सकते हैं जिसके साथ बाथरूम भी अटैच होगा।
इस टैंट सिटी में कुल 3544 व्यक्ति ठहर सकते हैं जिनमें से 26 युरोपियन स्टाइल, 10 स्विस कौटेज और 2 दरबार टैंट सिविल अफसरों और कर्मचारियों के लिए होंगे और युरोपियन तरीके वाली टैंट सिटी में हरेक के लिए पश्चिमी शोचालय/वॉशरूम की सुविधा मुहैया करवाई गई है। पुलिस अफसरों /मुलाजिमों के लिए और 56 युरोपियन स्टाइल टैंट, 8 स्विस कौटेज और दो दरबार टैंट रखे गए हैं और हरेक युरोपियन टैंट के लिए 17 शोचालय/वॉशरूम की सुविधा मुहैया करवाई गई है। इस टैंट सिटी में रजिस्ट्रेशन रूम, जोड़ा घर, गठरी घर, वी.आई.पी. लौंज और फायर स्टेशन समेत अन्य भी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बुकिंग या रजिशट्रेशन की सुविधा मुफ़्त होगी जिसको ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है। ऑनलाइन बुकिंग 2 नवंबर से शुरू होगी।