नशे की ओवरडोज से 24 साल के युवक की मौत
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,4 मई।बटाला के गांव सदारंग में नशे का टीका लगाने के कारण एक युवक की मौत हो गई। मंगलवार को मृतक की पहचान मनप्रीत सिंह (24) निवासी गांव सदारंग के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही थाना रंगड नंगल के एसएचओ अवतार सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर बटाला के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मौके पर मृतक मनप्रीत सिंह के पिता सविंदर सिंह निवासी सदारंग ने बताया कि उनका बेटा मनप्रीत सिंह कंबाइन पर काम करता था। कई दिनों के बाद वह सोमवार की देर शाम को कंबाइन मशीन से वापिस गांव आया था। इकट्ठे चाय पीने के बाद सोमवार की देर शाम को उनका बेटा कहीं बाहर चला गया और बाद में घर वापिस नही आया। रात के करीब 9 बजे उनके गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि उनका बेटा मनप्रीत सिंह गांव के बाहर बेसुध हालत में गिरा हुआ है। वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनके जवान बेटे की मौत हो चुकी थी और उसके शव के पास एक सरिंज भी पड़ी थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने इससे पहले भी कई बार अपने बेटे को नशा करने से रोका करते थे। इस संबंध में मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बटाला भेज दिया है। पुलिस फिलहाल 174 की कार्रवाई करते हुए मामले की तफ्शीश पूरी गहनता से कर रही है।