कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा बटाला में महा पंचायत का आयोजन
⇒कानूनों को रद्द करवाकर ही दिल्ली से वापिस आंएगे- गुरनाम सिंह चंढूनी
सलाम तारी
बटाला,8अप्रैल। तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए बटाला में संयुक्त किसान मोर्चा,मजदूर और व्यापारियों द्वारा एक महा पंचायत की गई। इस महा पंचायत का आयोजन वीरवार को बटाला की दाना मंडी में किया गया। इस किसान महा पंचायत में किसान नेताओं के अलावा पंजाबी गायकों ने भी शिरकत की। इस महा रैली में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गुरनाम सिंह चंढूनी भी पहुंचे। इस भरी इकट्ठ को संबोधित करते हुए किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी समेत नामवर पंजाबी गायको जिनमे कमल खान ,रेशम अनमोल , बीर सिंह , देबी मख़सूसपुरिया समेत नवदीप सिंह ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए किसानी आंदोलन में जीत का दावा ठोका और इस मौके किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा के किसानी महा सभाओ और किसानी आंदोलन से केंद्र सरकार बुख्लाहट में आ चुकी है । जीत में देरी हो सकती है लेकिन जीत होगी जरूर । वही उन्होंने कहा के क्रोना केवल अंतराष्ट्रीय घोटाला है। किसानी आंदोलन में तो किसी को कोई क्रोना नही हुआ । वहीं उनका कहना था कि राजनीतिक रैलियों के समय क्या क्रोना खत्म हो जाता है। वही उन्होंने कहा के जब तक जीत नही होती तब तक आंदोलन और महा सभाए जारी रहेगी।वह इन कानूनों को रद्द करवाकर ही दिल्ली से वापिस आंएगे। इस मौके पर लंगर का भी प्रबंध किया गया था।