ओवरटेकिंग से हुए तकरार में एक कार चालक ने दूसरे चालक की कार पर फायरिंग की
⇒आरोपी कार चालक वरना कार पर फायर करके फरार होे गया।
⇒मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने पहुंच कर घटना की सारी जानकारी जुटाई।
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,30 अक्तूबर। एलआईसी कार्यालय बटाला की बैक साइड़ की रिहाइशी कॉलौनी शाशत्री नगर मेंं दो कार सवारों के बीच ओवरटेक को लेकर हुए तकरार में एक कार सवार ने दूसरे की कार पर फायिरंग कर दी। घटना शुक्रवार की देर शाम करीब 6 बजेे की हैै। घटनास्थल से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक दो कार सवार आगे पीछे आ रहेे थे। दोनों की शाशत्री नगर के पास दो दोनों वाहनों की स्पीड़ औैर ओवरटेक को लेकर तकरार हो गया। दोनों सवार आपस में धुक्का मुक्की होने लगे। एक दूसरे की कारो में टक्कर भी मारी। वहीं सूचना मिलते ही एसपी वरिंंदरप्रीत सिंह औैर डीएसपी सिटी परविंदर कौर नेे घटनास्थल पर मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया औैर घटना की जांच पड़तताल शुरू कर दी है। इस संबंध में जगजोरावर सिंह निवाशी शाशत्री नगर बटाला ने बताया कि वह अपनी वरना कार पर सवार अपने दोस्त के साथ अपने घर आ रहा था। इसी दौरान एक आई टैन कार मेंं सवार एक अज्ञात युवक ने उसकी कार को टक्कर मार दी । इसके बाद वह युवक उसको गाली गलोज करने लगे और उक्त आई टैन कार चालक ने पिस्टल निकाल लिया और उसकी वरना कार पर गोली चला दी औैर फरार होे गया। इस संबंंध मेंं डीएसपी परविंदर कौर ने बताया कि आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को चेक किया जा रहा है। बयान दर्ज करने के बाद पुुलिस अपनी आगामी कार्रवाई करेगी।