डैमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने केंद्रीय पैटर्न पर वेतन देने के प्रदेश सरकार द्वारा जारी पत्र की कापियां जलाकर रोष जताया
⇒चेतावनी- 3 नवंबर को कादियां और 9 नवंबर को शिक्षा सचिव के दफ्तर के सामने करेंगे धरना प्रदर्शन।
कमल नयन सिंह।
बटाला,22अक्तूबर।डैमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट द्वारा बटाला तहसील के विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों के साथ अध्यापक विरोधी पत्र की कॉपियां जलाकर रोष प्रदर्शन किया गया। वीरवार को हुए इस प्रदर्शन के मौके पर हरजिंदर सिंह जिला प्रधान और वर्गिस सलामत प्रेस सचिव ने बताया कि पंजाब सरकार मोनटेक सिंह आहलूवलिया कमेटी की सिफारिशें लागू कर रही है, जो मुलाजिम विरोधी है। पंजाब सरकार पंजाब पे-कमिशन को एक तरफ करना चाहती है और केंद्र का पे-कमिशन लागू कर रही है। पंजाब का अलग पे-कमिशन मुलाजिम संघर्ष के नतीज के तौर पर मिला था। अब नई भर्ती के लिए केंद्रीय पैटर्न पर वेतन देने का पत्र जारी करके मुलाजिमों से धक्का किया गया है। इन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए 3 नवंबर को कादियां में हो रही रैली में अध्यापक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इसके अलावा 9 नवंबर को शिक्षा सचिव पंजाब के दफ्तर के सामने धरना दिया जाएगा। इस मौके पर जसपाल सिंह, तरसेम कुमार, लेक्चरार यूनियन के जिला प्रधान बलराज सिंह बाजवा, कंसराज आदि मौजूद थे।