बटाला में भयानक सड़क हादसा- ट्राले की चपेट में आने से मां-बेटी समेत तीन महिलाओं की मौत, तीन घायल
•मृतक मां-बेटी बटाला की और तीसरी महिला जालंधर की रहने वाली थी, ट्राला ड्राईवर फरार।
•सड़क की एक तरफ इंतजार कर रहे परिवार का क्या पता था कि यह ट्राला उनके दो सदस्य की मौत बनकर आ रहा है।
(कमल/दलजीत)
बटाला,17अक्तूबर।बटाला के अमृतसर-गुरदासपुर बाईपास पर शनिवार की देर शाम को एक भयानक सड़क हादसे में एक लोडिड ट्राला की चपेट में आने से मां-बेटी समेत तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने पहले घायलों को बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचा इसके बाद शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सड़क हादसा इतना भयानक था कि तीनों मृतक महिलाओं के चीथड़े उड गए। मौके पर ही ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया हैै जबकि ट्रक ड्राईवर फरार बताया जा रहा है। मृतक तीन महिलओं में मां और बेटी बटाला की रहने वाले थी जबकि एक महिला जालंधर की रहने वाली थी। बतां दे कि इस हादसे में जिस मां और बेटी की मौत हुई वह अपने परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ बाइपास की सड़क के एक तरफ किसी का इंतजार कर रहे थे कि अचानक से जालंधर से मोटरसाइकिल पर सवार दंपित को टक्कर से बचाने के लिए उसने ट्राला चालक ने अपना ट्राला सड़क के नीचे उतार दिया और उक्त बेकसूर मां और उसकी बेटी पर टाला आन चढ़ा।सड़क की एक तरफ इंतजार कर रहे परिवार का क्या पता था कि यह ट्राला उनके दो सदस्य की मौत बनकर आ रहा है।
मौके पर मौजूद थाना सिविल लाइन के इंस्पेक्टर शिव कुमार और जांच अधिकारी एएसआई दलेर सिंह ने बताया कि शनिवार की देर शाम को गुरमीत सिंह निवासी गांव भुल्लर ,उसकी पत्नी हरजीत कौर ,उनकी बेटी सिमरन कौर और बेटा रंजीत सिंह निवासी भुल्लर सड़क की एक तरफ अपना मोटरसाइकिल पर सड़क के किनारे किसी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान बाईपास से एक क्रशर से भरा ट्राला गुजरा रहा था। दूसरी ओर से रशपाल सिंह निवासी गांव मुसापुर जालंधर औैर उसकी पत्नी गुरमीत कौर निवासी मुसापुर जालंधर मोटरसाइकिल पर गुरदासपुर की ओर सड़क क्रास करते वक्त सीधा ट्राले से टकरा गए और ट्राला चालक के जालंधर के रहने वाले पति-पत्नी को बचाने के चक्कर में अपना लोडिड ट्राला सड़क की नीचे उतारने की कोशिश तो दूसरी सड़क के किनारे का किसी का इंतजार कर रहे बटाला के रहने वाली दो महिलाओं समेत चार लोगों पर चढ़ा दिया। इस तरह हरजीत कौर (मां) और सिमरन कौर (बेटी) ट्राले की चपेट में आ गई औैर उक्त दोनो की मौत हो गई और दूसरी ओर जालंघर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दंपति में से गुरमीत कौर की मौत हो गई जबकि रशपाल सिंह निवासी जांलधर औैर बटाला निवासी गुरमीत सिंह औैर उनका बेटा रंजीत सिंह घायल हो गए,जिन्हें बटाला के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। उक्त अधिकारियों का कहना हैैै कि आरोपी ट्राला चालक फिलहाल फरार है। जल्द ही आगे की बनती कार्रवाई की जाएगी