सड़क हादसे में 6 साल की बच्ची की मौत, तीन घायल।
⇒सड़क क्रास कर रही तीन बच्चियों और एक महिला को इनोवा कार ने मारी टक्कर।
⇒घायल महिला औैर उसकी बेटी की गंभीर हालत को देखते अमृतसर किया रेफर।
⇒पुलिस ने इनोवा कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।
न्यूज4पंजाब ब्यूरो।
बटाला,13अक्तूबर।इनोवा कार ने सड़क क्रास करती हुई एक महिला और उसके साथ जा रही तीन बच्चियों को घायल कर दिया। चारों घायलों को बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया मगर इन घायलों में से महिला की एक 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद महिला औैर उसकी एक अन्य 5 साल की बेटी की गंभीर हालत को देेखते हुए बटाला से अमृतसर रेफर कर दिया गया जबकि महिला की घायल भांजी का इलाज बटाला मे ही चल रहा है। वहीं थाना रंगड़ नंगल पुलिस ने इनोवा कार को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। यह दर्दनाक हादसा मंंगलवार की शाम को बटाला के गांव अम्मोंनंगल के पास हुआ।
जानकारी के अनुुसार गांव मनन की रहने वाली महिला संदीप कौर अपनी स्कूटी पर अपनी दोनों बेटियों तनवीर कौर (6) और सुमन (5) और अपनी भांजी हरप्रीत कौर पुत्री कुलदीप सिंह के साथ गांव अम्मोनंगल के अड्डे पर शॉपिंग करने आई हुई थी। इसी दौरान वह अपनी स्कूटी को एक तरफ लगाकर पैदल सड़क क्रास कर रही थी कि इसी दौरान मेहता साइड की तरफ से एक इनोवा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर मेंं उक्त चारों घायल हो गई। उक्त चारों को बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया मगर डॉक्टरों ने 6 साल की तनवीर कौर को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का इलाज बटाला के डॉक्टरों ने शुरू कर दिया। इस संबंध मेंं थाना रंगड नंगल के एएसआई एवं जांंच अधिकारी सुखराज सिंह ने बताया कि घायलों मेंं महिला संदीप कौर और उसकी बेटी सुमन की गंभीर हालात को देखते बटाला से अमृतसर रेफर दिया है जबकि हरप्रीत कौर का इलाज बटाला मेंं ही चल रहा है। वहीं कार को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।