शहर के बीचो बीच दो बर्तन की दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना, नकदी और सामान ले उड़े
⇒दोनों दुकानों की छत्त से दरवाजों को तोड़ कर दुकानों में घुसे शातिर चोर
बटाला,10 अक्तूबर(कमल/दलजीत)-शहर के अमृतसर रोड पर मेन गांधी चौंक के पास बर्तन की दो दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। चोर दुकानोंं की छत्तों पर लगे दरवाजे को तोड़कर दुकानो के अंंदर घुसे और दुुकानों की गल्ले मेंं नकद राशि उडा ली। इसके अलाावा दुकान का सामान भी चोर ले उड़े। हालाकि सीसीटीवी कैमरे में एक चोर की तस्वीर कैद हो गई है जिसका मूंह बंधे होने की वजह से उसकी पहचान नही हो पाई। बतां दे कि जिन दुकानों में चोरी हुई है वह दुकानें बिल्कुल शहर के बीच है और पूरी रात वाहनों का आना जाना लगा रहता है। कुछ दूरी पर एसएसपी कार्यालय है। सचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का निरीक्षण किया है। चोरी संबंधी जानकारी देते हुए मल्होत्रा ट्रेडर्स दुकान के मालिक गुरमेज सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह वह देर रात अपनी दुकान को बंद कर घर चले गए थे। जब शुक्रवार सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए वापिस दुकान पर आए तो देखा कि सारे बर्तन दुकान में बिखरे पड़े थे। दुकान में उत्थल-पुत्थल हुई पड़ी थी। दुकान के गल्ले को चेक किया तो उसमें पड़े करीब 80 हजार रूपए गायब थे। जब छत पर जाकर देखा तो छत का दरवाजा खुला हुआ था। उन्होंने बताया कि चोरों द्वारा छत का दरवाजा तोड़कर देर रात दुकान में घूसकर 80 हजार रूपए की नगदी चोरी की गई है। वहीं, पड़ोस की दुकान के मालिक अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने भी सुबह आकर दुकान खोली तो सामान बिखरा पड़ा था। चेक करने पर पता चला कि चोर करीब 1 लाख रूपए की नगदी गायब थी, जबकि करीब दो लाख रूपए तक का बर्तन का सामान भी गायब था। चोरों ने दोनों दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के मुंह उपर की ओर मोड़ दिए, ताकि उनकी फुटेज न आ सके। वहीं इस संबंधी दोनों दुकानों के मालिकों ने चौकी बस स्टैंड पुलिस को सूचित कर अपना ब्यान दर्ज करवा दिया है। वहीं चौंकी बस स्टैंड चौकी इंचार्ज एएसआई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर गए थे। दुुकानदारों द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद लिखित बनती कार्रवाई की जाएगी।