आधुनिक सहलूतों से लैस कोरोना टेस्टिंग मोबाइल क्लीनिक और ऐबूलैंस को सीएम ने हरी झंडी दी

न्यूज4पंजाब ब्यूरो 
चंडीगढ़, 28 अगस्त। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से शुक्रवार को कोविड टेस्टिंग के लिए अति आधुनिक सहूलतों से लैस कोरोना टेस्टिंग मोबाइल क्लीनिक और ऐबूलैंस को हरी झंडी दी गई। यह ऐबूलैंस सन फाऊडेशन के चेयरमैन और विश्व पंजाबी संस्था के अंतरराष्ट्रीय प्रधान विक्रमजीत सिंह साहनी की तरफ से दान की।
मुख्यमंत्री को मोबाइल क्लीनिक की प्रमुख विशेषताओं संबंधी अवगत करवाते हुये विकरमजीत सिंह साहनी ने बताया कि मोबाइल क्लीनिक में नाक और मुँह के द्वारा (नासोफैरनीजल और ओरोफैरैंजल सवैब) टैस्टों वाली बिना संपर्क वाली थर्मल टेस्टिंग होती है। पूरी तरह एयर कंडीशनड इस मोबाइल यूनिट में गंभीर मरीज़ों को ले जाने के लिए एंबुलेंस ज़ोन भी है। इसमें मिशन फतेह पंजाब की प्राप्ति के लिए ख़ास तौर पर ग्रामीण और अर्ध -शहरी क्षेत्रों में मरीज़ों के घरों से रोज़मर्रा के 1000 से अधिक नमूने लेने का सामथ्र्य है। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह मोबाइल टेस्टिंग आज के समय की बड़ी ज़रूरत है और यह दूरगामी इलाकों को कवर करेगी जिसके साथ इन इलाकों में बसते लोगों को टेस्टिंग सहूलतें मुहैया करवाना यकीनी बनाया जा सकेगा जो कोविड -19 महामारी की कड़ी तोडऩे के लिए कोविड के पॉजिटिव मरीज़ों का पता लगाने के लिए बहुत ज़रूरी है। इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, स्वासथ्य विभाग के प्रमुख सचिव हुस्न लाल और मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव गुरकीरत क्रिपाल सिंह भी उपस्थित थे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close