बटाला में जहरीली शराब के मामले में सात नामजद,पांच गिरफ्तार
एसएचओ सिटी सस्पेंड,गिरफ्तार आरोपियों का मिला चार दिन का रिमांड।
न्यूज4पंजाब ब्यूरो।
बटाला,01 अगस्त। बटाला में जहरीली शराब पीने से लोगों की हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए डीसी गुरदासपुर मोहम्मद इश्फाक ने शनिवार को पीड़ित परिवारों से हमदर्दी जताई। शनिवार को बटाला में डीसी गुरदासपुर मोहम्मद इशफाक पहुंचे औैर स्थानीय पुलिस और सिविल प्रशासनिक अधिकारियों से एक विशेष बैठक की। डीसी ने कहा कि इस कांड के पीछे जो लोग भी हैं,उनको बख्शा नही जाएगा और जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे। इसी दौरान बटाला के नव नियुक्त एसएसपी रशपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को बाद दुपिहर पदभार संभालते ही इस घटना से संबंधित एसएचओ सिटी के बयान पर मामला दर्ज किया और इस मामले में पांच शक्की लोगों को गिरफ्तार किया है और सात लोगों को इस मामले के संदर्भ में नामजद किया गया है। एसएसपी ने आगे बताया कि बटाला में शनिवार को मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। वहीं इस संबंध में डीएसपी परविंदर कौर ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है जहां कोर्ट ने आरोपियों का चार दिन का पुलिस रिमांड दिया है। वहीं एसएचओ सिटी मुखतार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।