चीमा पब्लिक स्कूल किशनकोट का दसवीं कक्षा का परिणाम रहा शानदार
कादियां,16 जुलाई ( सलाम तारी) । बुधवार को घोषित सी बी एस ई की दसवीं कक्षा के परिणामों में चीमा पब्लिक स्कूल किशनकोट का नतीजा शानदार रहा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये स्कूल के चेरयमैन अमरिन्द्र सिंह चीमा तथा प्रिंसीपल प्रवीण शर्मा ने बताया कि स्कूल की छात्रा लवप्रीत कौर ने 92 प्रतिशत, अर्पणप्रीत कौर ने 89.6 प्रतिशत, तथा गुरलीन कौर ने 87.6 प्रतिशत अंक हासिल कर क्रमश पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान हासिल किया।
विषयानुसार अंकों में विधार्थीयों ने बुलन्धियों को स्पर्श किया है, जिनमें कंवलजीत कौर, रोजलजीत कौर, गुरलीन कौर, करनजीत कौर तथा लवप्रीत कौर ने पंजाबी विषय में 98 अंक हासिल किये। अर्पणप्रीत कौर ने समाजिक शिक्षा में 96,लवप्रीत कौर ने अंग्रेजी विषय में 98 तथा गणित में 90 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया। इसी तरह रंजलप्रीत कौर ने विज्ञान विषय में 86 अंक हासिल किये। स्कूल के चेयरमैन अमरिन्द्र सिंह चीमा तथा प्रिंसीपल प्रवीण शर्मा ने बच्चों तथा अभिभावकों को बधाई देते हुये दूसरे विधार्थीयों को भी ओर अधिक मेहनत करने के लिये प्रेरित किया।