मोबाइल और पैसे चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

कादियां,16 जुलाई, ( सलाम तारी) । गत दिवस काहलवां स्थित एक भटटे से दो चोर कुछ मोबाइल तथा पैसे चोरी कर ले गये थे। जिन्हें पुलिस द्वारा पूरी मशक्कत से अडडा बसरांवां से गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुये थाना कादियां के प्रभारी परमिन्द्र सिंह ने बताया कि गत दिवस उक्त दोनों युवक बसरांवा अडडे पर बैठे किसी की इंतजार कर रहे थे कि पुलिस पार्टी द्वारा संदेह होने पर उनसे पूछताश की गई। जिस पर पुलिस को उन पर संदेह हुआ सख्ती से पूछने पर पता चला कि उक्त दोनों युवकों द्वारा गत दिवस काहलवां के भटटे से मोबाईल तथा पैसे चोरी किये गये थे।

पुलिस ने बताया कि कि दोनों युवकों से मोबाइल तथा पैसे बरामद कर उन पर धारा 454 तथा 380 के अन्र्तगत केस दर्ज किया गया है। जिस पर पुलिस द्वारा दोनों युवकों के गिरफ्तार कर लिया गया तथा उन्हें आज बटाला के सिविल कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड ले लिया गया है। एस एच ओ ने बताया कि पूछताश के दौरान उनसे ओर भी चोरियों का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों ने अपनी पहचान सरवन सिंह माड़ी पन्नवां तथा संदीप सिंह  निवासी वाल्मीक मोहल्ला श्री हरगोबिन्दपुर बताई है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close