दुबई में कादियां के गांव डेहरीवाल दरोगा के युवक की सड़क हादसे में मौत
सलाम तारी।
कादियां । गांव डेहरीवाल दरोगा के रहने वाले 33 साल के युवक की दुबई में बुधवार की रात को सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में बताई गई है। हादसे की सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। गुरप्रीत सिंह पिछले 10 सालों से रोजी-रोटी कमाने के लिए दुबई गया हुआ था।
वहीं, पारिवारिक सदस्यों ने केंद्र व पंजाब सरकार से शव वापस लाने की गुहार लगाई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के पिता मेजर सिंह जो गांव केे गुरूद्वारा साहिब में सेवा निभाते हैं, ने बताया कि गुरप्रीत पिछले 10 सालों से दुबई में काम करने लिए गया था। गत रात करीब 2 बजे सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। रात को उन्हें किसी करीबी ने फोन पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरप्रीत की शादी चार साल पहले हुई थी। उसका डेढ़ साल का एक बच्चा है। उनका कमाने वाला एक ही सहारा उनका बेटा गुरप्रीत सिंह था, जिसकी कमाई पर ही उनका सारा परिवार चल रहा था। मृतक के पारिवारिक सदस्यों ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की है कि उनके लड़के गुरप्रीत सिंह का शव दुबई से गांव जल्द लाया जाए, ताकि वह अंतिम संस्कार कर सकें।