दो युवक अवैद्य हथियार समेत गिरफ्तार
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। थाना रंगड नंगल के गांव मनन के पास पुलिस ने दो युवकों को अवैद्य हथियार समेत गिरफ्तार किया है। पकड़े आरोपियों में से एक पर अलग-अलग वारदातों संबंधी 14 केस दर्ज हैं। इस संबंध में थाना रंगड़ नंगल के एएसआई चनन सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें मुख्बर ने सूचना दी कि गांव मनन के गुरूद्वारा साहिब के पास एक घर में दो युवक छिपे हुए हैं, जिनके पास अवैध हथियार हैं। इसी दौरान पुलिस ने उस घर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने राज सिंह बईया निवासी गांव मनन और हरजिंदर सिंह जिंदू निवासी गांव बदोवाल को काबू कर लिया गया। उनके कब्जे से एक पिस्तौल और एक कारतूस 315 बोर बरामद किए। एएसआई ने बताया कि उक्त राज सिंह बईया के खिलाफ अलग-अलग थानों में 14 अपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि दूसरा आरोपी हरजिंदर सिंह अभी इनके साथ नया जुड़ा है।