विवाहिता की इलाज के दौरान मौत,दो दिन की जांच के बाद पुलिस ने पति और सास-ससुर के खिलाफ किया मामला दर्ज
कमल / दलजीत
बटाला। बटाला के गांव मसानिया की रहने वाली एक विवाहिता की अमृतसर के निजी अस्पताल में इलाज दौरान मौत होने के बाद पुलिस ने उसके पति और सास-ससुर के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया है। दो दिन पहले मृतिका के पारिवारिक सदस्यों ने एसएसपी बटाला कार्यालय के बाहर मृतका का शव रखकर उसके ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट व मानसिक तौर से परेशान करने के आरोप लगाते हुए डीएसपी सिटी को शिकायत दी थी और उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। दो दिन की जांच के बाद पुलिस ने बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में मामले की जांच अधिकारी एएसआई निरजीत सिंह ने बताया कि मृतका सुनीता कुमारी (48) के भाई हीरा लाल निवासी गांव मसानिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन की शादी 15 साल पहले पिंदरपाल निवासी गांव बोदे दी खूही के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराली उसके साथ मारपीट करते थे और मानसिक तौर पर परेशान करते थे। इस संबंधी पंचायतों की हाजिरी में कई बार फैसला भी हुआ। लेकिन इसके बावजूद सुनीता से मारपीट जारी रही, लेकिन उसने हमें इस बारे में बताया ही नहीं। यहां तक कि उसे कोई खर्च भी नहीं दिया जाता था। अगर वह बीमार पड़ती थी तो उसे दवा तक नहीं लेकर देते थे, उल्टा हम उसके ससुराल जाकर उसका इलाज करवाते थे। सुनीता पिछले 3 महीने से बीमार चल रही थी। 1 जुलाई को सुनीता के ज्यादा बीमार होने के बारे में उन्हें पता चला तो वह तुरंत उसे अमृतसर के अस्पताल में ले गए, जहां से उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी बहन की मौत हो गई। इस संबंध में थाना सिविल लाइन के एसआई नरजीत सिंह ने बताया कि मृतका के भाई हीरा लाल के ब्यान पर मृतका के पति पिंदरपाल, सास सत्या देवी और ससुर हरजिंदरपाल निवासी बोदे दी खूही के खिलाफ धारा 306, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।