रेहड़ी चालकों ने चक्का जाम कर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
रेहड़ी चालकों ने कहा-डेरा रोड के पुल के नीचे रेहडी लगाने की प्रशासन आज्ञा दे
कंवल नयन सिंह।
बटाला। डेरा रोड के पुल के नीचे सब्जी की रेहडियां न लगने पर शुक्रवार को रेहड़ी चालकों ने जीटी रोड पर स्थित गांधी चौंक के बीच चक्का जाम करके स्थानीय प्रशासन के खिलाफ अपना रोष जताया। रेहड़ी वालों का आरोप था कि जब पूरे बटाला में रेहडी लग रही है तो उन्हें डेरा रोड के पुल के नीचे रेहडी क्यों नही लगाने दी जा रही। वहीं पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन बंद करने के लिए समझाया मगर रेहडी चालक अपनी जिद पर अड़े रहे। वहीं गांधी चौंक में प्रदर्शनकारी एक कार चालक से भी उलझते नजर आए। इस संबंध में रेहडी चालक नवीन कुमार, गुलशन कुमार,राज कुमार, विशाल आदि रेहड़ी चालकों ने बताया कि वह पिछले कई सालों से डेरा रोड के पुल के नीचे रेहडी लगा रहें हैं लेकिन अब उनकी रेहडी लगने नही दी जा रही। पूरे शहर में रेहडी लग रही है तो उनकी रेहडियां न लगने का क्या कारण है। उन्होंने बताया कि यां तो पूरे शहर की रेहडियां बंद की जाए यां फिर उनकी रेहडियां भी पुल के नीचे लगवाई जांए। इस संबंध में नगर निगम के कमिशनर एवं एसडीएम बटाला बलविंदर ने सिंह ने बताया कि डेरा रोड पुल के नीचे सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए पता चला है कि वहां पर करीब 300 रेहडियां पुल के नीचे खड़ी हैं मगर वहां मात्र 45 रेहडी लगाने की जगह है जिससे वहां सोशल डिस्टैंसिंग लागू करवाने के लिए और जाम न लगे,इसके लिए ऐसा किया गया है। उन्होंने बताया कि जो लंबे समय से उस पुल के नीचे रेहडी लगा रहें हैं,उन्हें ही केवल नगर निगम द्वारा लाइसेंस जारी किया जाएगा। जिसके पास वह लाइसेंस होगा,वही वहां रेहडी लगा पाएगा । बाकी अन्य रेहडी चालकों के लिए भी जगह की तलाश करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि उनका भी कोई प्रबंध किया जा सके।