अलकोहल के 40 कैन समेत एक महिला काबू, दंपति पर केस दर्ज
–पकड़े जाने वालों पर पहले से ही कई मामले हैं दर्ज
कंवल नयन सिंह।
बटाला। एक्साइज विभाग की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को बटाला की नई अबादी उमरपुरा स्थित एक निर्माण आधीन घर में छापेमारी करके अलकोहल की 40 कैन समेत घर की मालकिन और उसके सहायक को हिरासत में ले लिया। उक्त लोग इससे पहले गांव शामपुरा में अवैद्य शराब का धंधा करते थे। फिलहाल एक्साइज विभाग उक्त लोगों की निशानदेही पर अन्य जगहों पर छापामारी कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी महिला को गिरफ्तार करके महिला और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उक्त परिवार अल्कोहल से नकली शराब बनाकर बेचने का काम करता है। इन पर पहले भी एक्साइज के मामले दर्ज हैं। इस संबंध में एक्साइज इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना के आधार पर नई आबादी उमरपुरा में एक निर्माण आधीन घर में रेड की तो वहां से 1400 लीटर अलकोहल बरामद हुई। मौके पर ही घर का मालकिन और एक अन्य युवक को काबू कर लिया गया है। इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह ने बताया कि उक्त लोग पूरे परिवार समेत अलकोहल की नकली शराब बनाकर विभिन्न् गांवों में सप्लाई करते हैं और इनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। इनसे कई बार नकली शराब और अल्कोहल बरामद हो चुकी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि यह अल्कोहल कहां से लाते थे और कहां-कहां बेचते थे। वहीं इस संबंध में थाना सिविल लाइन के एसएचओ परमजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।।