जमीनी विवाद को लेकर तैयार की गई एक साजिश के तहत ममेरे भाई ने किरच से हमला कर हत्या कर दी
मृतक गुरमीत सिंह अपने घर के नीचे फर्नीचर बनाने का काम करता था
पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर पिता-पुत्र किया हत्या का मामला दर्ज,फरार
कमल / दलजीत
बटाला। जमीनी विवाद के चलते बटाला के मोहल्ला बाऊली इंद्रजीत इलाके के रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति की उसके मामा के बेटे ने किरच मार कर हत्या कर दी। मंगलवार की देर शाम को ममेरा भाई गुरदीप सिंह उर्फ काला बॉऊली इंद्रजीत के रहने वाले गुरमीत सिंह को अपने साथ मोटरसाइकिल पर एक साजिश के तहत कहीं बाहर ले गया और रास्ते में जालंधर रोड पर रात के अंधेरे में उस पर हमला करके गुरमीत सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मामा का बेटा काला मौके पर से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल पड़े गुरमीत सिंह ने किसी अज्ञात व्यक्ति से अपने घर किसी को फोन करवाया और अपने बारे में बताया । गंभीर घायल अवस्था में घरवालों ने उसे सिविल अस्पताल बटाला ले गए मगर वहां के डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते उसे अमृतसर रेफर कर दिया । लेकिन रास्ते में ही गुरमीत सिंह की मौत हो गई। बता दें कि मृतक गुरमीत सिंह फर्नीचर बनाने का काम करता था। वहीं पुलिस ने मामा के बेटे और मामा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, आरोपी मृतक के घर से करीब 100 फुट दूरी पर ही रहते हैं।
इस संबंध में मृतक गुरमीत सिंह की पत्नी मनजीत कौर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मंगलवार शाम करीब 7 बजे उसके मामा ससुर अजीत सिंह का बेटा गुरदीप सिंह उर्फ काला उनके घर आया और उसे कहने लगा कि भाभी, आज उसके पति गुरमीत सिंह को श्री हरगोबिंदपुर रोड पर गाय दिखाने के लिए लेकर जाना है। इसके बाद वह दोनों मोटरसाइकिल पर चले गए। रात करीब साढ़े 9 बजे उन्हें किसी का फोन आया कि उसका पति गुरमीत सिंह न्यू बटाला कलोनी में जख्मी हालत में गिरा पड़ा है। इसी दौरान वह और उसका देवर दरबारा सिंह मोटरसाइकिल पर मौके पर पहुंचे, जहां से उन्हें पता लगा कि पुलिस उसके पति को सिविल अस्पताल बटाला ले गई है। फिर वह तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उसके पति उपचाराधीन था। जब उसने अपने पति से बात की तो उन्होंने आगे से बताया कि उसे उसके मामा के बेटे ने गुरदीप सिंह उर्फ काला ने मोटरसाइकिल के पीछे बैठे-बैठे किरचें मारी हैं और उसे कलोनी में जख्मी हालत में फेंक कर खुद फरार हो गया है। मनजीत कौर ने बताया कि उसके पति का कत्ल गुरदीप सिंह उर्फ काला ने अपने पिता अजीत सिंह की सलाह पर किया है।
मनजीत कौर ने आगे बताया कि उसके पति की हत्या की असल वजह यह है कि उसका पति गुरमीत सिंह की नानी की मौत करीब 28 साल पहले हुई थी। उनकी सारी जमीन उसके पति और उनके भाई-बहनों के नाम हो गई थी। जमीन महंगी और कलोनियों वाली होने के कारण उसका मामा ससुर अजीत सिंह और उसका लड़का गुरदीप सिंह उसके पति पर दबाव बनाते थे कि वह खुद और अपने भाई-बहनों से उन्हें जमीन वापस दिलवाए। उसके पति द्वारा मना करने पर उक्त दोनों पिता-पुत्र ने एक सलाह होकर उसके पति का कत्ल कर दिया है।
इस संबंध में थाना सिविल लाइन के एसएचओ परमजीत सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी मनजीत कौर के ब्यानों पर पिता अजीत सिंह और उसके बेटे गुरदीप सिंह उर्फ काला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। दोनों पिता और पुत्र पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, उन्हें जल्द ही उक्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है।