बटाला में स्वदेशी जागरण मंच ने चीन का झंडा फूंक कर जताया रोष

व‌हीं लद्दाख में शहीद हुए भारतीय फौज के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित भी की

(कमल /दलजीत सिंह)

बटाला। स्वदेशी जागरण मंच बटाला द्वारा स्थानीय लव कुश चौक बटाला में लद्दाख के गलवान वैली में चीन द्वारा शहीद किए गए भारतीय फौज के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई वहीं मंच द्वारा चीन का झंडा जलाकर अपना रोष जताया गया। इस मौके पर चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। शनिवार को श्रद्धांजलि समारोह की अगुवाई करते हुए विभाग संयोजक संदीप सलहोत्रा एवं जिला संयोजक दीपक वर्मा ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच लगभग 1 महीने से चीन के समान कार्य का बहिष्कार करने हेतु स्वदेशी स्वालंबन अभियान चलाए हुए हैं। चीन की फौज ने हमारे क्षेत्र में जमीन हथियाने का दुस्साहस किया है और हमारा सभी का फर्ज बन जाता है कि राष्ट्रहित में चीन को आर्थिक स्तर पर क्षति पहुंचाकर जवाब दिया जाए। इस अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक के संघचालक अरुण अग्रवाल ने शहीद जवानों के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की । उन्होंने बताया के भारत की आर्मी अब इस स्थिति में है कि चीन को मुंहतोड़ जवाब दे सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और प्रत्येक भारतवासी उनकी शहादत पर नमन करता है ।

कैप्शन- शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मंच के कार्यकर्ता

इस अवसर पर विभाग संयोजक संदीप सलहोत्रा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में पूरा विश्व मान रहा है की कोरोना महामारी का जिम्मेदार चीन ही है। चीन ने विश्व का ध्यान भटकाने के लिए भारत की सीमा लद्दाख क्षेत्र में हिंसक झड़पें की है जो की असहनीय है। अब वह वक्त नहीं है कि जब चीन ने हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था अब हम अपनी जमीन का 1 इंच भी चीन को नहीं दे सकते चाहे इसके लिए भारतीयों को कोई भी कुर्बानी करनी पड़े। इसी प्रकार विश्व हिंदू परिषद के पंजाब प्रांत के संरक्षक जितेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि चीन की हरकतें शुरू से ही भारत विरोधी रही है। चीन ने भारत में आंतकवादी गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया है। चीन ने पाकिस्तान समर्थक आतंकवादीयों को भारत में हिंसा फैलाने के लिए हर तरह की मदद की है और अब हमें यह निर्णय लेना होगा कि हमने अपने दुश्मन देश चीन को आर्थिक तौर पर खुशहाल नहीं बनने देना। हमारे देश से पैसा कमा कर चीन पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को गोला बारूद के लिए पैसा उपलब्ध करवाता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता कृष्ण लाल गुप्ता, नगर कार्यवाह  राजीव शर्मा, राजेंद्र ढींगरा, अनिल डोगरा, प्रोफेसर सुनील दत्त, अश्विनी सुंदर, स्वदेशी जागरण मंच की जिला महिला प्रमुख श्रीमती नीलम महाजन, गीता अग्रवाल, मधु महाजन, किरण चड्डा, वीना सोनी अंजू महाजन, शांता, रजवंत कौर, सुषमा वर्मा, कोषा प्रमुख आशीष सैली, सह नगर संयोजक राजकुमार वर्मा, सेवा प्रमुख राजन त्रेहन, सहारा क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र कद, संजीव बहशीन, शम्मी कपूर, अनिल सहदेव, पवन चाचो वालिया, स्वदेशी जागरण मंच के प्रचार प्रमुख श्याम तिवारी, सह प्रचार प्रमुख कमल, सोशल मीडिया प्रभारी मुनीष हांडा, विद्यार्थी मंडल प्रमुख साहिल महाजन, सह विद्यार्थी मंडल प्रमुख अंशुमन महाजन, मंडल प्रमुख मानिक, सह नगर संयोजक हरीश महाजन, सेवा प्रमुख राजन त्रेहन, सह सेवा प्रमुख प्रदीप महाजन, गौतम, नीरज महाजन, सह जिला संयोजक अमनजोत सिंह वालिया,  कुमार सोनू, कमलदीप लकी, सुमन सोढ़ी, केवल कटोच,  सुखचैन, नरेश आदि हाजिर थे

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close