बटाला के उमरपुरा में सीवरेज डालने का काम शुरू

तृप्त बाजवा ने बटाला में 141 करोड़ी अमृत योजना की शुरूआत की

न्यूज4पंजाब ब्यूरो ।

बटाला,13 जून । कैबिनेट मंत्री तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा के प्रयासों से उमरपुरा-श्री हरगोबिंदपुर रोड के निवासियों को जल्द ही बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। इस इलाके के लोगों की दशकों पुरानी मांग को पूरा करते हुए कैबिनेट मंत्री तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा की ओर से शनिवार को उमरपुरा-श्री हरगोबिंदपुर के सीवरेज और नई सड़क बनाने के काम की शुरूआत कर दी गई है। बाजवा ने उमरपुरा के लोगों ने भरोसा दिया है कि 15 अगस्त तक सीवरेज का काम मुकमल कर लिया जाएगा। शनिवार को बटाला में अमृत योजना की शुरूआत करते हुए कैबिनेट मंत्री तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा इस योजना के तहत 141 करोड़ रूपए खर्च करके पूरे शहर में सीवरेज लाइन, वाटर सप्लाई लाइनें डालने के साथ एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृत योजना बटाला शहर की कायाकल्प करने में सहायक होगी और जिन कालोनियों में सीवरेज नहीं है, वहां पर नयां सीवरेज डाला जाएगा। बाजवा ने कहा कि उमरपुरा से श्री हरगोबिंदपुर रोड सीवरेज न होने के कारण सड़क की हालत बहुत खस्ता थी और इस रोड को पहल के आधार पर ठीक किया जाएगा। 15 अगस्त तक इस इलाके में सीवरेज डालने का काम मुकमल हो जाएगा और उसके बाद यहां बढ़िया सड़क बनाकर दी जाएगी। इस दौरान तृप्त बाजवा ने खतीब रोड पर भी सीवरेज के काम की आरम्भता करवाई। इस मौके पर एसडीएम बटाला बलविंदर सिंह, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट कस्तूरी लाल सेठ, सुखदीप तेजा, गौतम सेठ, एक्सइयन सीवरेज बोर्ड सतनाम सिंह, एसडीओ गुरजिंदर सिंह, दविंदर सिंह एसडीओ लोक निर्माण विभाग, रिंकू बाजवा, सुनील सरीन, रविंदर सोनी, पीए सिकंदर सिंह, राजा हरबख्श सिंह, रिंकू चट्ठा, रवनीत, अजय ओहरी आदि मौजूद थे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close