कादियां की रेलवे रोड पर गंदगी के ढे़र हटा कर,हरे पौधे लगाए।
(सलाम तारी)
कादियां ,10 जून। पिछले लंबे समय से कादियां के रेलवे रोड़ पर स्थित कूढ़े के डम्प को आखिर कर दीक्षित लडडा तथा मोहल्ला निवासीयों के आग्रह को स्वीकार करते हुये लगे गंदगी के ढेर को कार्यकारी अधिकारी जतिन्द्र महाजन के निर्देशों पर अधिकारी कमलप्रीत सिंह उर्फ राजा की देख रेख में उठवा दिया गया। इस अवसर पर दीक्षित लडडा द्वारा कूढ़े के डम्प को हटवाये जाने के बाद वहां पर पौधे लगा कर इस स्थान को हरा भरा बनाये रखने का प्रण लिया। इस अवसर पर जानकारी देते हुये दीपक लडडा ने बताया कि उक्त स्थान पर पिछले करीब 1 दशक से यूँ ही कूढ़े के ढेर लगे रहते थे जिसके चलते आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि मोहल्ले के बच्चें बिमारियों से ग्रस्त होने लगे थे, जिसके चलते मोहल्ला निवासियों द्वारा कार्यकारी अधिकारी जतिन्द्र महाजन तथा विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा को लिखित में शिकायत की थी कि उक्त स्थान से गंदगी के ढेर उठाये जायें ,जिस पर कार्रवाई करते हुये कार्यकारी अधिकारी द्वारा तुरन्त उक्त स्थान से गंदगी के ढेर उठाये तथा भविष्य में इसे साफ सुथरा रखे जाने के लिये भी निर्देष जारी किये। उनके निर्देशों का पालण करते हुये नगर कौंसिल के अधिकारी कमलप्रीत सिंह, इंद्रप्रीत सिंह सिंह तथा दीपक लडडा, द्वारा उक्त स्थान पर पौधे लगा कर इस स्थान को हरा भरा रखने के का प्रण लिया तथा समय समय पर पानी डालने के लिये भी मोहल्ला निवासियों को आग्रह किया। इस अवसर पर उनके साथ कुलदीप सिंह संधु, डा गिन्नी विंदरा,इन्द्रप्रीत सिंह,रोहित भाटिया आदि उपस्थित थे।