बटाला में संक्रमित मरीज की पत्नी और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई
सेहत विभाग ने 50 लोगो के सैंपल भेजे थे जिसमें मां-बेटी पॉजिटिव निकली
रैंडम सैंपलिंग के दौरान सब्जी मंडी में लिया गया था संक्रमित मरीज का सैंपल
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। बटाला के मोहल्ला सुंदर नगर के रहने वाले 44 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की पत्नी और बेटी की भी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है। पत्नी करीब 40 साल की है और बेटी 18 साल की है। इस संबंध में सिविल अस्पताल बटाला के एसएमओ डॉ.संजीव भल्ला ने पुष्टि करते हुए बताया कि बटाला के सुन्दर नगर के रहने वाले व्यक्ति जो सब्जी मंडी में प्लास्टिक लिफाफों की सेल करता था,की तीन जून को रेंडिम सैंपलिंग की गई थी,जिसमें उक्त पॉजिटिव पाया गया था। उक्त व्यक्ति के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उक्त युवक के पारिवारिक सदस्यों और कान्टेक्ट में आने वाले करीब 50 लोगों के सैंपल भेजे गए थे। जिसमें उक्त व्यक्ति की पत्नी और बेटी संक्रमित पाई गई है। उक्त व्यक्ति पहले से ही बटाला के सिविल अस्पताल में उपचारधीन है मगर रविवार को उसकी बेटी और पत्नी की संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद उक्त दोनों मां और बेटी को भी बटाला के सिविल अस्तपाल में दाखिल कर लिया गया है। डॉ. भल्ला ने आगे बताया कि सोमवार को भी बटाला की सब्जी मंडी और संक्रमित व्यक्ति की रिहाईशी क्षेत्र में रैंडमली सैंपलिंग की जाएगी। गौर हो कि उक्त तीनों ही पिता,उसकी पत्नी और बेटी में कोरोना का कोई लक्षण नही है वहीं संक्रमित व्यक्ति की कोई ट्रेवल हिस्टरी भी नही है जो सेहत विभाग के लिए चिंता का विषय है। वहीं अभी तक बटाला में 6 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।