हत्या के मामले में नामजद छठा आरोपी गिरफ्तार,चार दिन का पुलिस रिमांड
- 17 मार्च को दो छात्र गुटों के बीच हुई फायरिंग में एक महिला की हुई थी मौत और तीन हुए थे घायल
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
श्री हरगोबिंदपुर/बटाला। गांव हरचोवाल में 17 मार्च की रात को दसवीं कक्षा के दो छात्र गुटों में रंजिश को लेकर हुई फायिरंग के बाद एक महिला की गोली लगने से मौत हो जाने के बाद पुलिस ने हत्या करने के मामले में नामजद एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना श्री हरगोबिंदपुर के एसएचओ बलकार सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में नामजद सागर कुमार निवासी छोटा नंगल बागबन को मिली सूचना के आधार पर गांव विठवां से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को बटाला की अदालत में पेश किया गया है जहां अदालत ने 17 मई तक का पुलिस रिमांड दिया है। एसएचओ ने आगे बताया कि इस हत्या के मामले में थाना श्री हरगोबिंदपुर में 4 लोगों पर बाइनेम और 10 अज्ञात लोगों समेत कुल 14 लोगों को नामजद किया था। इस हत्या के मामले में इससे पहले ही नामजद 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि छठा आरोपी सागर कुमार को आज गिरफ्तार किया गया है। रिमांड के दौरान पकड़े गए आरोपी से पूछताश की जाएगी।
बतां दें कि 17 मार्च पुलिस जिला बटाला के आधीन गांव हरचोवाल में दसवीं कक्षा के दो छात्र गुटों में रजिंश को लेकर पैदा हुए तकरार के बाद एक गुट के कुछ लोगों ने दूसरे गुट के एक छात्र के घर में अंधा धुंध फायरिंग कर दी थी। इस फायरिंग में एक छात्र की ताई की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई जबकि घर के अन्य तीन सदस्य गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को सबसे पहले बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया मगर डॉक्टरों उक्त घायलों बटाला से अमृतसर रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस थाना श्री हरगोबिंदपुर ने 18 मार्च को 4 लोगों पर बाइनेम और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।