मिल्क प्लांट के डायरेक्टर द्वारा सुसाइड करने के बाद पुलिस ने की 174 की कार्रवाई
- फूड एंड सप्लाई की टीम से हुए झगड़े के बाद डायरेक्टर ने उठाया था यह कदम
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। फूड एंड सप्लाई के अधिकारियों से हुए झगड़े के बाद मिल्क प्लांट के डायरेक्टर द्वारा किए सुसाइड़ के बाद अब थाना घन्नियां के बांगर पुलिस ने मृतक डायरेक्टर सरवन सिंह निवासी कादियां राजपूत की पत्नी हरजीत कौर के बयान पर 174 की कार्रवाई की हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना घन्नियां के बांगर के एएसआई परमिंदर सिंह ने बताया कि इस संबंध में आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी। वहीं सरवन सिंह का पोस्टमार्टम मंगलवार को बटाला के सिविल अस्पताल में करवा कर उसका शव उसके पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिया गया है। उक्त दोनों पक्षो के बीच सोमवार की देर शाम को कहासुनी हुई थी। इसके बाद डायरेक्टर सरवन सिंह ने देर रात घर में जाकर कोई जहरीली चीज निगल ली थी। गंभीर स्थिति में उसे बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया मगर वहां के डॉक्टरों ने उसे अमृतसर रेफर कर दिया था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
गौर हो केि सोमवार की शाम को फूड एंड सप्लाई के अधिकारियों की टीम अलीवाल रोड पर गेहूं की खरीद को लेकर निरीक्षण कर रही थी। इस दौरान एक एकस यू वी गाडी जिसमें मिल्क प्लांट गुरदासपुर के डायरेक्टर सरवन सिंह और उसका बेटा सवार थे। उक्त दोनों की फूड एंड सप्लाई की टीम से रास्ता ब्लाक होने को लेकर तनातनी हो गई। इसी बात को लेकर विवाद इतना गहरा गया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई। इसके बाद फूड एंड सप्लाई के अधिकारियों की शिकायत पर दोनों पिता-पुत्र पर थाना सदर में मामला दर्ज कर दिया गया। मगर इसके बाद अचानक सोमवार की देर रात को डायरेक्टर सरवन सिंह ने घर में कोई जहरीली चीज निगल ली जिससे उसकी मौत हो गई