-करतारपुर कॉरिडोर- विशेष आकर्षण का केंद्र होगा कॉरिडोर के मुख्य द्वार पर बनने वाला 31 फुट ऊंचा ੧ਓ का शिलालेख ।
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट के सरप्रस्त डॉ.एसपी सिंह ओबराय द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550 वर्षीय प्रकाश पर्व को समर्पित श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए डेरा बाबा नानक में खोले जा रहे लांघे के मुख्य द्वार पर 30 फुट के चौक में तैयार करवाया जा रहा 31 फुट ऊंचा ੧ਓ का शिलालेख और उस पर लगने वाली रबाब, यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट के सरपरस्त डॉ.एसपी सिंह ओबराय ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा धार्मिक पक्ष से विशेषज्ञ आर्टिस्टों की मदद से तैयार करवाए गए इस शिलालेख का डिजाइन इस तरह तैयार करवाया गया है कि यह करतारपुर साहिब को जाने वाले और वहां से वापस आने वाले श्रद्धालुओं को एक ही जैसा ही दिखाई देगा। उन्होंने बताया कि इसके उपर लगने वाला 9 फुट ऊंचा ੧ਓ का चिन्ह बढ़िया किस्म की स्टील का लेजर कट के जरीए बनवाया गया है, जो मोटर की मदद से धीमी गति के साथ चारों तरफ घुमेगा। उन्होंने इस शिलाशेख पर लगने वाले रबाब के बारे में बताते हुए कहा कि यह रबाब सवा 5 फुट ऊंचा होगा और इसे विभिन्न तरह की 5 धातुओं की ढलाई करके बनाया गया है। इस शिलालेख के उपर लिखा जाने वाला मूल मंत्र और शब्द ‘इक बाबा अकाल रुप दूजा रबाबी मरदाना’ का भी 5 धातुओं के मिश्रण से तैयार किया गया है। डॉ.एसपी सिंह ओबराय ने बताया कि इस शिलालेख पर बढ़िया क्वालिटी का सफेद पत्थर लगाया जाएगा और इसक आस-पास लगने वाली विशेष लाइटें इसे ओर आकर्षक बनाएंगी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की देख-रेख में और नामवर आर्टिस्ट सवरनजीत सिंह सवी, आर्किटेक्ट सुरिंदर सिंह, अमरजीत सिंह ग्रेवाल की निगरानी में बन रहे इस शिलालेख को तैयार करने के लिए काम आरम्भ हो चुका है और जल्द ही इस कार्य को मुकमल कर लिया जाएगा।