जनवादी स्त्री सभा ने बटाला में बैठक के दौरान नारेबाजी की
(कंवल/दलजीत सिंह/संदीप कोच)
बटाला, 9 मार्च, अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के संबंध में जनवादी स्त्री सभा पंजाब द्वारा सोमवार को सुक्खा सिंह मेहताब सिंह चौक पार्क में बैठक की गई। बैठक की प्रधानगी परमजीत कौर, कश्मीर कौर और रछपाल कौर ने संयुक्त तौर पर की। सभा की राज्य महासचिव नीलम घुमान विशेष तौर पर बैठक में शामिल हुईं। नीलम घुमान ने कहा कि वर्तमान में महिलाओं की स्थिती संतोषजनक नहीं है, शासकों की लूट और कूट चरम सीमा पर है। देश के शासक देश की गरीब जनता को लूटने में लगे हुए हैं और हक मांगने वालों को लाठियों से हमले किए जा रहे हैं। इस तरह के हलात से बाहर निकलने के लिए सभी को खास करके महिलाओं को एकजुट होने की जरूरत है। पंजाब व देश में शांति व कानून की हालत बदतर हो चुकी है। दिल्ली पुलिस और पटियाला पुलिस ने अधिकारों की मांग करने वालों पर जमकर लाठी चार्ज किया, जिसकी सभा कड़ी निंदा करती है। मर्दों की गुलामी के साथ पूंजीवादी प्रबंध की गुलामी से भी महिलाओं को छुटकारा पाना है। इसलिए महिलाएं इक्ट्ठी होकर ही अपने उद्देश्य में सफल हो सकती हैं। सभा में मौजूद हम विचार संगठनों के नेताओं गुरदयाल घुमान, सुखवंत संदलपुर और प्रगट सल्लो ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर जोगिंदर कौर, राजबीर कौर, कंवलप्रीत कौर, मनजीत कौर, सर्बजीत कौर, सर्बजीत सल्लो, कंवलजीत कौर, राजबीर कौर, कुलदीप कौर, परमजीत कौर, मनजीत कौर, चरणजीत कौर, इंद्रजीत कौर, गुरनाम सिंह और अवतार सिंह आदि मौजूद थे।