3,26,00,141 रूपए की लोन राशि की किश्तें न देने के आरोप में पांच पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। थाना फतेहगढ़ चूडियां ने लोन पर लिए वाहनों के संबंध में पांच लोगों के खिलाफ 3,26,00,141 रूपए की बैंक से धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। उक्त पांचों की अभी तक गिरफ्तारी नही हुई है। इस संबंध में थाना फतेहगढ़ के एएसआई सुखजिंदर सिंह ने बताया कि वजिंदर सिंह गुलेरिया निवासी लुधियाना जो कोटक महिंदरा बैंक में लीगल मैनेजर है,ने दी शिकायत में बताया है कि वह कमरशियल वाहनों और नए वाहनों को फाइनेंस करने का काम करते है। गुरसाजन सिंह, गुरसाजन की पत्नी प्रिया दशर्नी,बलबीर कौर ,राजेश कुमार ठाकुर और उसके बेटे रंजन ठाकुर निवासी अमृतसर ने 18 व्यापारिक वाहन और 8 ट्रक आदि का फाइनेंस करवाया था जिसमें कुछ नए वाहन भी थे। उक्त लोगों ने उनसे 4,40,48,965 रूपए लोन लिया। कुछ समय के बाद उक्त लोगों ने एक सलाह होकर लोन की कुछ बाकी रहती किश्तें देनी बंद कर दी। इसके बाद उक्त लोगों को बैंक की तरफ से नोटिस भी जारी किए गए। जब बैंक ने उक्त लोगों को कहा कि लोन की बाकी रहती किश्तें दें अथवा लोन पर ली गई गाडियां बरामद करवा दें तो उक्त लोगों ने ऐसा करने से इंकार कर दिया और फाइनेंस की गई वाहनों को खुर्द-बुर्द कर दिया। बैंक की किश्तें देनी भी बंद कर दी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उक्त पांचों द्वारा फाइनेंस की गई गाडियों को खुर्द-बुर्द कर दिया गया है और बैंक की बकाया किश्तों की राशि 3,26,00,141 रूपए हड़प लिए हैं। एएसआई सुखजिंदर सिंह ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता के इन आरोपों की जांच थाना फतेहगढ़ चूडियां के एसएचओ ने की और जांच में आरोप ठीक पाए जाने के बाद एसएसपी बटाला के आदेशों पर उक्त पांचों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।