सांसद सनी दिओल अपने गीत पर थिरके और अपने प्रसिद्घ डायलॉग भी सुनाए
-सनी दिओल बटाला के आरआर बावा डीएवी कॉलेज फार गर्ल्ज में विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे थे
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,16 फरवरी। कॉलेज के समारोह के दौरान गुरदासपुर के सांसद और बालीवुड अभिनेता सन्नी दिओल अपनी ही फिल्म गदर के गीत पर झूम उठे। सनी दिओल का डांस देख कर कॉलेज की छात्रांए भी झूम उठीं। दरअसल रविवार को बटाला के आरआर बावा डीएवी कॉलेज फार गर्ल्ज में कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. नीरू चड्डा के सहयोग से उत्सव 2020 समारोह का आयोजन किया गया था। कॉलेज द्वारा आयोजित समारोह में अभिनेता से नेता बने गुरदासपुर के सांसद सनी दिओल विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे थे। सनी का कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज प्रबंधक कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर सांसद सनी दिओल ने अपनी फिल्मों के प्रसिद्घ डायलॉग भी बोले जिससे सुनने वालों की प्रसन्नता को कोई ठिकाना न रहा। वहीं कॉलेज प्रबंधकों द्वारा मुख्य अतिथि सनी दिओल को सम्मानित किया गया।इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान सनी दिओल ने कहा कि उनको छात्रों में जाने से बहुत ही अच्छा महसूस होता है । जब मीडिया द्वारा उनके द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में सवाल किया तो सनी दिओल ने कहा कि वह अपने क्षेत्र में अपना काम कर रहें हैं समय आने पर वह मीडिया को अपने द्वारा किए कामों के बारे में बता देंगे। गौर हो कि इस समारोह में सनी दिओल गौशाला भी पहुंचे। वहीं दूसरी ओर अकाली विधायक लखबीर सिंह लोधीनंगल ने भी अकाली वर्करों के साथ सांसद सनी देयोल की एक मीटिंग का आयोजन किया। सनी दियोल के पहुंचने पर अकाली वर्करों ने पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक लोधीनंगल ने सनी देयोल को बटाला विधानसभा हलके की समस्याओं से अवगत करवाया।