डैमोक्रेटिक मुलाजिम फैडरेशन ने मांगों को लेकर नारेबाजी की
कहा- 23 फरवरी को पटियाला में सरकार को वादे याद दिलाने के लिए रोष रैली होगी
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,16 फरवरी। डैमोक्रेटिक मुलाजिम फैडरेशन पंजाब के आह्वान पर 23 फरवरी को पटियाला में मौजूदा सरकार को बजट सैशन मौके मुलाजिमों के साथ किए वादे याद करवाने के लिए की जा रही रोष रैली में अध्यापक, जंगलात वर्कर्ज, आशा वर्कर्ज, मिड-डे-मील वर्कर्ज, पार्ट-टाइम कर्मचारी बड़ी गिनती में भाग लेंगे। रविवार को यह जानकारी हरजिंदर सिंह, अमरजीत और निर्मल सिंह सरवाली की अगुवाई में मीटिंग में अश्वनी कुमार और बलविंदर कौर ने मीटिंग के दौरान रोष स्वरुप सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दी। इस दौरान हरजिंदर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा 27 हजार देहाड़ीदार कर्मचारी पक्के करने, घर-घर नौकरी, 6वां पे कमिशन की रिपोर्ट जारी करने, डीए की किश्तों का बकाया, 1-1-2004 के बाद भर्ती हुए मुलाजिमों को पुरानी पेंशन की बहाली और मिड-डे-मील वर्करों, आशा वर्कर्ज को कम से कम उजरत कानून के तहत वेतन देने का चुनावी वादा किया था, लेकिन मुलाजिमों की मांगों मानने की बजाए 200 रुपए प्रति महीना विकास फंड लगाकर वित्ती बोझ डाला जा रहा है। जंगलात वर्कर्ज, मिड-डे-मील, पार्टटाइम कर्मचारियों को कई-कई महीने वेतन से वंचित रख कर आर्थिक तौर पर मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि बढ़ती महंगाई, रसोई गैस की किश्तों में बढ़ावा वापस लेकर डीए की किश्तें जारी की जाएं। इस मौके गुरविंदर कौर, जसवंत सिंह, दविंदर सिंह, निर्मल सिंह, हरप्रीत सिंह, वीना कुमारी, बाज सिंह, जसबीर सिंह, सोनू, अवतार सिंह, बेबी आदि मौजूद थे।