दुबई में फंसे 8 नौजवानों को लेकर मोहाली हवाई अड्डे पर पहुंचे डॉ. एसपी ओबराए

-बाकी बचे 19 युवकाें को भी जल्द वतन लाया जाएगा- डॉ. ओबराए

न्यूज4पंजाब ब्यूरो

चंडीगढ़ /मोहाली,15 फरवरी। कंपनी की तरफ से धोखा दिया जाने कारण दुबई में दर -दर की ठोकरों खाने के लिए मज़बूर हुए 29 भारतीय नौजवानों में से 8नौजवान शनिवार को दुबई के बड़े दिल वाले प्रसिद्ध कारोबारी और सरबत का भला ट्रस्ट के प्रमुख डा.एस.पी.सिंह ओबराए के विशेष प्रयासों से दुबई से मोहाली हवाई अड्डे पर पहुँचे। मोहाली हवाई अड्डे और दुबई से लौटे नौजवानों ने अपने साथ हुए धोखे बारे विस्तार में बताया कि डा.ओबराए की तरफ से उन के साथ किये बड़े परोपकार के लिए उन का धन्यवाद किया वहाँ ही नौजवानों के साथ को साथ ले कर पहुंचे पूरी दुनिया अंदर ज़रूरतमंदों के मसीहा के तौर पर जाने जाते प्रसिद्ध समाज सेवक डा. एस.पी.सिंह ओबराए ने बातचीत करते बताया कि इन नौजवानों को दुबई की एक कंपनी ने सिक्योरिटी के काम के लिए भारत से दुबई बुलाया था परन्तु कुछ महीनों बाद कंपनी मालिक अपनी कंपनी बंद कर कर भाग निकल गया। उन्हाेंने बताया कि कंपनी बंद हो जाने साथ जहां इन नौजवानों का भविष्य धुंधला हो गया वहां ही उन्हें किये गए तीन से छह महीनों के काम की तनख़्वाह भी नहीं दी गई। जिस कारण इन को सिर पर छत जाने के साथ-साथ दो वक्त की रोटी से भी खाना भी कठिन हो गया था। उन्होंने बताया कि जब उक्त नौजवानों ने उनके साथ संपर्क करके अपनी आपबीती सुनाई तो उन इन नौजवानों की मुश्किल को देखते हुए अपने ख़र्च और इन को वापस भारत लेकर वापिस लाने का फ़ैसला लिया। जिस के अंतर्गत वह इन नौजवानों के वापस लाने के लिए ज़रुरी ज़रूरी कागज़ात मुकम्मल करने के अलावा दुबई से भारत की हवाई टिकटों का खर्चा भी वह ख़ुद ही किया है। डा. ओबराए ने बताया कि 29 में से 8 नौजवान जिन के कागज़ात मुकम्मल थे वह शनिवार उनके साथ दुबई से भारत पहुंच गए हैं जबकि बाकी नौजवानों को भी जल्द ही कागज़ात मुकम्मल होने होने के वापस भारत लाया जायेगा। उन्होंने बताया कि आज भारत पहुंचने वाले नौजवानों में से1अमृतसर,1मुकेरियाँ,1रोपड़,दिल्ली,करनाल और 3 कुरूक्षेत्र के साथ सबंधित हैं जब कि कुल 29 नौजवान में पंजाब के 18,हरियाणा के 7,हिमाचल के 3 और दिल्ली का 1नौजवान शामिल था। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब के कुल 18 नौजवानों में से 13 अकेले होशियारपुर के साथ ही संबंधित हैं। डा.ओबराए ने यह भी बताया कि जितनी देर तक बाकी नौजवान वापस नहीं आ जाते उतनी देर तक दुबई अंदर उनकी रिहायश और खाने का प्रबंध भी उनकी तरफ से किया गया है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close