एसएल बावा कॉलेज में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
–पुलवामां के शहीदों के बलिदान को भुलाया नही जा सकता- प्रो.मंजुला उप्पल
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,14 फरवरी। एसएल बावा डीएवी कॉलेज बटाला में प्रिंसिपल डॉ.वरिंदर भाटिया के निर्देशों पर एनसीसी विभागाध्यक्ष कैप्टन मुनीष यादव की देख-रेख में कॉलेज एनसीसी कैडेट्स, शिक्षक व गैर शिक्षक सदस्यों द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए फूल अर्पण एवं मोमबतियां जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने शहीदों को याद करते हुए परेड व सेलयुट के साथ जयघोष किया।
प्रो.मंजुला उप्पल ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। देश की युवा पीढ़ी को भी इनसे सीख लेकर अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिए। एनसीसी कैप्टन मुनीष यादव ने शहीद जवानों को याद करते हुए कहा कि आज 14 फरवरी को लोग गुलाब व उपहार देकर अपने प्रेम को जताते हैं, जबकि हमारे वीर सैनिकों ने अपनी जान की शहादत देकर अपनी देशभक्ति को दर्शाया है। सरहदों पर खड़े इन वीर जवानों के बनाए सुरक्षा कवच से ही हम अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं, इसलिए देश के शहीदों को याद करना प्रत्येक देशवासी का मूल कर्तव्य है। इस अवसर पर प्रो.सुनील जेतली, प्रो.पुरुषोतम कुमार, प्रो.राजीव मेहता, प्रो.किरण बाला, प्रो.पवन मलिक ने भी शहीद वीर जवानों को अपने श्रद्धासुमन भेंट किए।