शिवसेना नेता हनी महाजन पर जानलेवा हमले को लेकर खालिस्तान का पुतला जलाकर रोष जताया

कहा- सरकार द्वारा हिंदू नेताओं की सुरक्षा वापिस होने से हिंदू नेता आतंकवादियों के निशाने पर

कंवल/दलजीत सिंह

बटाला। धारीवाल में शिव सेना नेता हनी महाजन और उसके साथी पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में बुधवार को शिव सेना बाल ठाकरे की ओर से पंजाब उप प्रधान रमेश नैय्यर की अगुवाई में नेहरू गेट के सामने खालिस्तान का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया गया। पाकिस्तान और खालिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शिव सैनिकों के साथ रमेश नैय्यर ने आरोप लगाते कहा कि सरकार ने हिंदू नेताओं की सुरक्षा वापिस लेकर बहुत ही गलत किया है। अगर हन्नी महाजन के पास सरकारी सुरक्षा होती तो शायद ऐसा न होता। नैय्यर ने कहा कि कैप्टन सरकार ने सबसे पहले अपनी सरकार में हिन्दु नेताओं की सुरक्षा वापस ली थी, जिस कारण इससे खालिस्तानियों को ओर बल मिला। नैय्यर ने कहा कि शिव सेना बाल ठाकरे हिन्दुओं की रक्षा करने के लिए हमेशा तैयार है। पंजाब में खालिस्तानी और कश्मीरी आतंकवादियों की आपसी सहमति से दोबारा पैर पसारने लगा है। बटाला में कश्मीरियों द्वारा बड़े स्तर पर शहर में दुकानें और कोठियां लेकर काम किया जा रहा है। अगर इनके द्वारा शहर में किसी बड़ी वारदात की जाती है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि शिव सेना से संबंधित हिंदू नेता अकसर आतंकवाद के खिलाफ बोलते है जिसकी  वजह से उक्त हिंदू नेता हमेशा आतंकवादियों के निशाने पर रहते हैं। ऐसा हमलों की वह निंदा करते हैं और ऐसे हमलों को शिवसेना बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करेगी। इस मौके पर विक्की त्रेहण, शम्मी नैय्यर, प्रेम कुमार, बाबा संजीव कुमार, हंसा सिंह गिल, अखिल मल्होत्रा, प्रभजोत, कर्म सिंह, बबली, लाडी, हरमन, तरुण शर्मा, प्रीतम सिंह, मनोहर लाल, अमन गिल, मंगा, गोरा, चंदू वर्मा, गौरव, लाल, राणा, दविंदर सिंह, हरजोत, शामू, स्नेहा, आशा रानी, गोबिंदा, सुखा, निम्मा, प्रदीप, परमिंदर आदि मौजूद थे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close