गांव को बढ़िया बनाने के लिए गांव रियाली कलां के लोगों ने मन में ठाना तो एनआरआई के सहयोग से 40 लाख खर्च कर बदल दी गांव की नुहार

-डीसी गुरदासपुर विपुल उज्जवल ने दानी सज्जनों और गांव के प्रवासी भारतीयों को सम्मानित किया

न्यूज4पंजाब ब्यूरो

बटाला,31 जनवरी। कहतें है कि अगर इंसान मन में किसी काम करने का संकल्प कर लें तो उसके लिए कुछ असंभव नही होता। नतीजे चाहे कुछ देरी से ही आए मगर साकारत्मक नतीजे आते जरूर हैं। ऐसी ही एक मिसाल बटाला के गांव रियाली कलां में देखने को मिलती है। गांव के लोगों ने मन में ठाना कि उन्होंने अपने गांव की नुहार बदलनी है तो उन्होने अपने ही गांव से संबंधित एनआरआई लोगों से सहयोग से अपने गांव को एक मिसाली गांव बना दिया। जजबा इतना कि आज तक गांव के लोगों ने एनआरआईज लोगों के सहयोग से गांव पर 40 लाख से भी ज्यादा राशि खर्च दी है। गांव के स्कूलों से लेकर सेहत विभाग के सब सेंटर तक की दिख अदभुद्ध है। एक बार कोई देख ले तो देखता ही रह जाए। गांव में हुए विकास कार्यों को देखकर गांव के लोगों की तरीफ किए बना नही रहा जा सकता। गांव के लोगों ने इस राशि से गांव के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरकारी प्राइमरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, सेहत विभाग का सब सेंटर की इमारतों की मरम्मत करवाने के साथ गांव के शमशानघाट और गांव की गलियों का विकास करवाकर बिल्कुल नई दिख दे दी है।

बटाला के गांव रियाली कलां में प्रवासी भारतीयों को सम्मानित करते हुए डीसी गुरदासपुर

गांव के छप्पड़ों की सफाई करके पानी की निकासी की समस्या को हल किया गया है। गांव रियालीकलां के प्रवासी भारतीय सुखजिंदर सिंह, दविंदर सिंह और मनजीत सिंह ने गांव के विकास में सबसे अधिक योगदान देकर अपने गांव वालों के सपनों को साकार किया है। गांव रियालीकलां के लोगों ने खुद अपने द्वारा लिखी गई विकास की इबारदत को देखने के लिए डिप्टी कमिशनर गुरदासपुर विपुल उज्जवल, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर विकास रणबीर सिंह मूधल और अन्य जिला अधिकारी शुक्रवार को विशेष तौर पर गांव रियाली कलां पहुंचे और गांव के लोगों द्वारा किए गए कार्यों को देखकर सराहा। शुक्रवार को इस मौके सरकारी सीसे स्कूल रियालीकलां में दानी सज्जनों ने सम्मान के लिए करवाए समारोह के दौरान डिप्टी कमिशनर विपुल उज्जवल ने कहा कि वह गांव के लोगों की विकास पक्षीय सोच को सलाम करते हैं और वह चाहते हैं कि इस सोच को ओर गांवों के लोग भी अपनाएं। उन्होंने कहा कि विदेशों में रहते इस गांव के लोगों ने अपने गांव को आगे ले जाने के लिए जो यत्न किए हैं, उसके लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा उनका धन्यवाद करते हैं।इस मौके पर डीसी ने गांव वासियों को भरोसा दिया कि जो विकास कार्य रह गए हैं, उनको पूरा करने के लिए हर तरह की मदद की जाएगी। इस मौके रियाली कलां विकास क्लब के प्रधान हरपाल सिंह ने बताया कि प्रवासी भाइयों के सहयोग से गांव में 40 लाख से अधिक रुपए खर्च किए जा चुके हैं। गांव के लोगों का बहुत सहयोग मिल रहा है और वह भविष्य में इसी तरह भलाई और विकास के काम करते रहेंगे। इस मौके पर प्रवासी भारती सुखजिंदर सिंह, दविंदर सिंह, मनजीत सिंह, रियाली कलां विकास क्लब के प्रधान हरपाल सिंह, चीफ फॉर्मासिस्ट अफसर रिटायर्ड मलकीत सिंह, जिला विकास और पंचायत अफसर रंधावा, जिला प्रोग्राम अफसर साधना सोहल, प्रिंसिपल मोनिका महाजन, सरपंच हरजीत सिंह, जगतार सिंह आदि मौजूद थे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close