नाबालिगा से दुष्कर्म करने के आरोप में तीन के खिलाफ मामला दर्ज,फरार
विनोद सोनी।
डेरा बाबा नानक,27 जनवरी । थाना डेरा बाबा नानक के अधीन आते एक सरहदी गांव में 16 वर्षीय नाबालिगा से गैंगरेप का मामले सामने आया है। वहीं डेरा बाबा नानक पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में नामजद तीनों ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस संबंध में थाना डेरा बाबा नानक के एसएचओ दलजीत सिंह पड्डा ने बताया कि पीड़िता की मां ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया है कि 26 जनवरी को उनके गांव में किसी के घर में शादी थी। सारा परिवार शादी में गया हुआ था, केवल उनकी 16 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी। तभी आरोपी सितारा सिंह, प्रेम मसीह, मनप्रीत सिंह उनके घर में घुस गए और उनकी बेटी को अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस संबंध में पुलिस ने उक्त तीनों युवकों के खिलाफ धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं मामले की जांच कर रही एएसआई नवजीत कौर ने बताया कि आरोपी फरार है मगर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।