बलबीर सिंह सिद्धू द्वारा राज्य में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

-टीकाकरण प्रोग्राम शिशु एवं बाल मृत्युदर में भारी कटौती करने में भी मददगार साबित हुआ

-5 साल से कम उम्र के 33 लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएंगी पोलियो रोधक बूंदें

न्यूज4पंजाब ब्यूरो

चंडीगढ़, 19 जनवरी। राज्य से पोलियो की नामुराद बीमारी के ख़ात्मे को बरकरार रखने के मद्देनजऱ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने रविवार को मोहाली के गांव जगतपुरा में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। राज्य में ‘नेशनल इम्यूनाईज़ेशन डे (एन.आई.डी)’ मुहिम के अंतर्गत 5 साल से कम उम्र के 33 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो रोधक बूँदें पिलाई जाएंगी।बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन (ओ.पी.वी) की बूँदें पिलाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर एकत्रित हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार बच्चों को अधिक से अधिक बीमारियों से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और इस बात पर ज़ोर दिया जा रहा है कि टीकाकरण प्रोग्राम अधीन राज्य के हर बच्चे को स्वास्थ्य सुरक्षा एवं निरोग जीवन प्रदान करने को यकीनी बनाया जाए। उन्होंने बताया कि मौजूदा मुहिम के दौरान 50,000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी, आंगनवाड़ी वर्कर, नर्सिंग विद्यार्थी और स्वयंसेवक बच्चों को टीके लगाने के लिए घरों, झुग्गी-झोंपडिय़ों, ईंटों के भट्टों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और अन्य स्थानों का दौरा करेंगे। जबकि इस टीकाकरण प्रोग्राम की निगरानी करने और हरेक बच्चे के टीका लगाए जाने को यकीनी बनाने के लिए कुल 2668 सुपरवाइजऱ औचक जांच के लिए लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चाहे देश पहले ही पोलियो मुक्त है परन्तु देश में से पोलियो के संपूर्ण ख़ात्मे के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। पोलियो का आखिरी मामला साल 2011 के दौरान पश्चिम बंगाल में सामने आया था। साल 2009 से पंजाब में पोलियो का कोई केस नहीं देखा गया।मंत्री ने आगे कहा कि पोलियो टीकाकरण के अलावा सरकार द्वारा नवजात बच्चों को टी.बी, हैपेटाईटस बी, डिफथीरिया, पर्टूसिस, टैटनस, होमोफाईल्स इनफ्लूएंजा बी, खसरा, रुबेला और रोटावायरस दस्त के टीके लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण प्रोग्राम ने बच्चों की मृत्युदर को बड़े स्तर पर घटाने में सहायता की है। यह देखा गया है कि जिन बच्चों का टीकाकरण किया होता है वह अक्सर कम बीमार होते हैं और उनके कुपोषण की संभावना भी कम होती है। श्री बलबीर सिंह सिद्धू ने लोगों से अपील की कि वह अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाएं चाहे वह बच्चा कुछ घंटे पहले जन्मा है या खांसी, ज़ुकाम, बुख़ार, दस्त या किसी अन्य बीमारी से पीडि़त है क्योंकि पोलियो की बूँदों का इन बीमारियों में कोई नुकसानदेय प्रभाव नहीं है। इस मौके पर परिवार कल्याण विभाग के डायरैक्टर डॉ. रीटा भारद्वाज, एस.ए.एस. नगर के सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. जी.बी. सिंह,, डॉ. वीना जरेवाल, डॉ. एस श्रीनिवासन, डॉ. विक्रम गुप्ता, स्टेट एस.एम.ओ, डब्ल्यू.एच.ओ, डॉ. दलजीत सिंह, डॉ. कुलजीत कौर और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close