आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 2 लाख की ठगी मारने के आरोप में एक पर मामला दर्ज
(कंवल नयन सिंह)
बटाला।आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 2 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया है। इस संबंध में थाना सिटी के एएसआई लखबीर सिंह ने बताया कि राकेश भाटिया निवासी मीयां मोहल्ला बटाला ने पुलिस को बताया कि उसने आस्ट्रेलिया जाना था। जिसे भेजने के लिए उसकी मुलाकात कंवलजीत सिंह निवासी गांव जफरवाल से हुई। कंवलजीत सिंह ने पहले उससे 2 लाख रुपए लिए और उसका पासपोर्ट रख लिया। लेकिन बाद में वह टाल-मटोल करता रहा और बाद में न तो उसके पैसे वापस किए और न ही उसका पासपोर्ट वापस किया। इसकी जांच करने के बाद एसएसपी बटाला के आदेशों पर पुलिस ने कंवलजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। फिलहाल मामले में नामजद व्यक्ति की गिरफ्तारी नही हो सकी
Live Share Market